सिटी पोस्ट लाइव: मुजफ्फरपुर बालिका गृह में एक बच्ची की हत्या कर उसे वहीँ दफनाये जाने के मामले को उजागर करने के लिए आज पुलिस बालिखा गृह के उस जगह की खुदाई करेगी, जहाँ एक बच्ची की हत्या के बाद उसकी लाश दफना दिए जाने का खुलासा बालिका गृह की एक लड़की ने किया है. इस लड़की ने खुलासा किया है कि जब उसने संचालकों की बात नहीं मानी तो उसकी हत्या कर उसके शव को बालिका गृह में ही दफना दिया गया .
अब से थोड़ी देर में बालिखा गृह की खुदाई शुरू होगी. इस खुदाई के दौरान जिले के तमाम वरीय अधिकारी मौजूद रहेगें.मुजफ्फरपुर एसएसपी के अनुसार बालिका गृह में एक लड़की की हत्या करने और शव को परिसर में दफनाने की सूचना के बाद आज सोमवार को बालिका गृह परिसर की खुदाई की जाएगी.
गौरतलब है कि जब यहाँ की लड़कियों को सेक्स रैकेट का हिस्सा बनाया जा रहा था ,उस समय बालिका गृह की एक लड़की ने बात मानने से इनकार कर दिया था. इनकार करने के बाद उसकी इतनी पिटाई की गई थी कि उसने दम तोड़ दिया. फिर उसके शव को छिपाने के लिए बालिका गृह में ही उसके शव को दफना दिया गया था .बालिखा गृह की एक लड़की के खुलासे के बाद पूरे मामले की जांच की जा रही है और इसी सिलसिले में आज खुदाई हो रही है.
मुजफ्फरपुर कांड पर पटना में रविवार को मधेपुरा सांसद पप्पू यादव भी खूब गरजे. पप्पू यादव मुजफ्फरपुर अल्पावास गृह कांड को लोकसभा में उठाने की बात की. इस मामले पर सांसद ने आज सोमवार को कार्यस्थगन का प्रस्ताव लाने को कहा. उन्होंने कहा था कि बिहार सरकार को इस मामले में स्पष्ट करना चाहिए कि किन नेताओं और अधिकारियों ने इस कुकृत्य को अंजाम दिया है. सरकार ये भी बताए कि दोषियों के खिलाफ क्या कार्रवाई की जा रही है. बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी नीतीश पर आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही साथ विधानसभा में मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाने की बात कही है. कुल मिलाकर मुजफ्फरपर रेप कांड को लेकर आज लोकसभा से लेकर विधानसभा में जमकर हंगामा होने के आसार हैं.