बेगूसराय : बखरी थाना पुलिस सवालों के घेरे में, युवक ने SI पर लगाया पिटाई का आरोप
सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में एक बार फिर बखरी थाना पुलिस सवालों के घेरे में है। इस बार ससुराल आए एक युवक ने बखरी थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार पासवान पर बिना कोई कारण के बेरहमी से पिटाई का आरोप लगाया है। दरअसल नावकोठी थाना क्षेत्र के समसा गांव का रहने वाला पंकज चौधरी मक्खा चक बखरी अपने ससुराल आया था।
पंकज का आरोप है कि 11 मार्च की रात वह अपने ससुराल के पास खड़ा था तभी बखरी थाना अध्यक्ष मुकेश पासवान वहां पहुंचा और बिना किसी कारण के उसे दौड़ा-दौड़ा कर पिटाई कर दी। पिटाई से जख्मी पंकज अपना इलाज पीएचसी में कराया। पंकज के शरीर पर अभी भी पिटाई के निशान पीठ पर दिखाई पड़ रहा है।
घटना के बाद पीड़ित पंकज ने न्याय की गुहार के लिए एसपी अवकास कुमार , डीआईजी और मुख्यमंत्री को आवेदन देकर दोषी पुलिस पदाधिकारी पर कार्रवाई की मांग की है। एक और इन दिनों बेगूसराय में अपराधी बेलगाम है और लगातार हत्या लूट की घटना को अंजाम दे रहे हैं वहीं पुलिस अपराधियों पर लगाम लगाने के बदले निर्दोष लोगों की बेरहमी से पिटाई कर रही है जो सवालों के घेरे में है।
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट