बाहुबली विधायक रीतलाल यादव की उड़ी नींद, उनके नाम पर मांगी जा रही है रंगदारी.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :दानापुर से RJD रीतलाल यादव के नाम पर रंगदारी मांगे जाने के लगातार मामले सामने आ रहे हैं.रीतलाल  यादव  के नाम पर रंगदारी मांगे जाने की शिकायतें आ रही हैं, इसका ऑडियो क्लिप तक सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.सबसे खास बात ये है कि अपने नाम पर रंगदारी मांगे जाने से सबसे ज्यादा परेशान रीतलाल यादव हैं.उनका कहना है कि उन्हें बदनाम करने के लिए उनके विरोधी शाजिश रच रहे हैं.विधानसभा में बीते दिनों पत्रकारों से बात करते हुए बाहुबली विधायक ने अपनी पीड़ा साझा की थी. उन्होंने कहा कि उनके नाम का गलत इस्तेमाल कर लोगों से रंगदारी मांगी जा रही है. रितलाल यादव ने कहा कि उनके पास आए दिन इसकी शिकायत आ रही है, लेकिन उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि वो इसे कैसे रोंके.

बिहार विधानसभा पहुंचे रितलाल यादव को इस बात का मलाल है कि लोग उनकी बाहुबली छवि का नाजायज फायदा उठा रहे हैं. इसी वजह से उनके नाम पर रंगदारी मांगे जाने की शिकायतें आ रही हैं. विधायक ने कहा कि उनकी बाहुबली छवि का फायदा उठाते हुए कुछ गलत लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं. वे लोग आम लोगों को फोन कर मेरे नाम पर रंगदारी मांग रहे हैं. इसका ऑडियो क्लिप भी मेरे पास आया है, जिसे सुनने पर साफ पता चलता है कि न तो आवाज मेरी है और न ही मैं ऐसा करता हूं.

बहरहाल, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि बाहुबली विधायक रितलाल यादव इस समस्या से निपटते कैसे हैं? बिहार में बढ़ती आपराधिक घटनाओं के बीच विधायक के नाम से रंगदारी मांगे जाने की शिकायतों से पुलिस भी परेशान है.रीतलाल यादव को ये डर सता रहा है कि उनके खिलाफ मिल रही झूठी शिकायतों को आधार बनाकर पुलिस कहीं उन्याहें फिर से मुकदमे में न फंसा दे.

Share This Article