सिटी पोस्ट लाइव : आरजेडी के बाहुबली विधायक अनंत सिंह के विधानसभा क्षेत्र के प्रतिनिधि बंटू सिंह आज RJD में शामिल हो गए. अनंत सिंह के विधानसभा क्षेत्र मोकामा में उनके प्रतिनिधि के तौर पर बंटू सिंह ही काम कर रहे हैं. आज बाहुबली विधायक अनंत सिंह के प्रतिनिधि बंटू सिंह को RJD के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने पार्टी की सदस्यता दिलाने के साथ ही उन्हें पार्टी का प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त कर दिया है.गौरतलब है कि मोकामा से बाहुबली विधायक अनंत सिंह (Anant Singh) के दाएं हाथ कहे जाने वाले श्रवण कुमार उर्फ बंटू सिंह के RJD में शामिल होने के साथ ही अफवाह का बाजार गर्म हो गया है.
अब बंटू सिंह विरोधियों का मुंह बंद करवायेंगे. विरोधी दल को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. गौरतलब है कि जब अनंत सिंह अपराधिक मामलों में जेल में बंद थे तो उस समय ही बंटू सिंह का चेहरा मीडिया में आया था. बंटू सिंह अपने बेबाक बोली को लेकर जाने जाते हैं. इनके एजेंडे में प्रमुख रूप से अनंत सिंह का बचाव और सरकार पर हमला बोलना शामिल है. वर्तमान में अनंत सिंह के विधानसभा क्षेत्र मोकामा में उनके प्रतिनिधि के तौर पर बंटू सिंह ही काम कर रहे हैं.
बंटू सिंह लगातार अनंत सिंह पर हमला बोलने वाले विरोधी दल के नेता पर नए- नए उपनाम देकर हमला बोलते रहते हैं. ऐसे में अब RJD द्वारा इनको प्रवक्ता बनाकर विरोधी दलों को साफ संदेश दिया गया है कि अब RJD विधायक अनंत सिंह और RJD पर सवाल उठाने पर विरोधियों को तगड़ा जवाब देना की तैयारी हो रही है. बंटू सिंह अनंत सिंह के साथ उनके साये की तरह रहते हैं. चाहे विधानसभा जाने का मामला हो या विधानसभा चुनाव के दौरान प्रचार प्रसार करने का या जेल से जब अनंत सिंह पेशी के लिये कोर्ट आते हो अमूमन सभी वक़्त बंटू सिंह अनंत सिंह के साथ नजर आते हैं. बहरहाल बंटू सिंह RJD में रहते हुए अपने आका के लिये कितना कारगर साबित होते हैं, यह तो आने वाला समय ही तय करेगा.