खरमास से पहले होगी राबड़ी आवास में बहु रचेल की एंट्री, बहूभोज को लेकर असमंजस की स्थिति

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के सबसे बड़े राजनीतिक घराने की सबसे छोटी बहु और तेजस्वी की पत्नी रचेल रविवार को पटना आ सकती हैं. राबड़ी आवास में उनकी एंट्री खरमास शुरू होने से पहले हो सकती है. बताया जा रहा है कि कल देर शाम तेजस्वी और उनकी पत्नी के साथ राबड़ी देवी पटना आएंगी. हालांकि लालू यादव अस्वस्थ हैं, इसलिए उनका आना मुश्किल है. वहीं बात करे बहुभोज की तो उसपर भी असमंजस की स्थिति है. क्योंकि पिछले दो दिनों से कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. ओमिक्रोन वेरियंट के खतरे को देखते हुए अबतक इसकी तारीख तय नहीं हुई है.

बता दें  14 दिसंबर को खरमास शुरू होगा जो एक महीने तक चलेगा. शुक्रवार को पार्टी से मिली जानकारी के अनुसार नेता प्रतिपक्ष 12 दिसमबर की शाम पटना पहुंचेंगे. घर में बहू प्रवेश का कार्यक्रम करने के लिए राबड़ी देवी भी उनके साथ होंगी. हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार शाम में ही बहू प्रवेश होता है, इसीलिए शाम की फ्लाइट से आने का कार्यक्रम तय हुआ.

गौरतलब है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव गुरुवार को परिणय सूत्र में बंध गये. दिल्ली के साकेत स्थित सैनिक फॉर्म में उनकी शादी हरियाणा की रहने वाली उनकी पुरानी दोस्त रेचल गोडिन्हो के साथ हुई है. दोनों दिल्ली के आरके पुरम स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में साथ पढ़ते थे. शादी कार्यक्रम में इक्के-दुक्के बाहरी लोगों के अलावा केवल परिवार के सदस्य ही शामिल थे. लिहाजा बहुभोज का कार्यक्रम बड़ा होगा. इसलिए जनवरी से पहले यह कार्यक्रम होता दिखाई नहीं दे रहा है.

Share This Article