एसपी ऑफिस में सिपाही को महिलाओं धून दिया ,बच्चे की पिटाई से थीं नाराज

City Post Live

पुलिस के एक जवान ने एक बच्चे को पीट दिया. इससे बच्चे की मां भड़क गई और वह हंगामा करने लगी.फिर क्या था लाईन में घंटों से खादी दूसरी महिलाओं का गुस्सा भी भड़क गया.देखते देखते  दर्जनों महिलाएं जुट गईं और बच्चे को पीटने वाले जवान को पकड़ लिया और शुरू कर दी धुनाई .

सिटीपोस्टलाईव: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के पुलिस कप्तान (एसपी) दफ्तर में ही कुछ महिलाओं ने एक पुलिसकर्मी को धून दिया.महिलाओं ने सिपाही को पकड़ लिया और उसके ऊपर चप्पल,लप्पड़-थपड और घुस्सों की बरसात कर दी.महिलायें इतना गुस्से में थीं कि रुकने का नाम नहीं ले रही थीं.प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बगहा में दर्जनों की संख्या में जुटी महिलाओं ने पुलिस के जवान को पकड़ लिया और उसपर चप्पल, थप्पड़ और घूंसों की बरसात कर दी. साथी जवान को पिटता देख थाने से पुलिसकर्मी निकले और किसी तरह उस जवान को गुस्साई महिलाओं की भीड़ से बचाया.

आखिर ये महिलायें एसपी ऑफिसर परिसर में क्या करने आईं थीं .और क्यों पुलिस वाले को धून दिया ? दरअसल ये महिलायें एसपी ऑफिस में आचरण प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आई थीं.एसपी ऑफिस में सुबह से ही महिलाओं की भीड़ जुट जाती है और देर रात तक महिलाएं कतार में लगी रहती हैं अपनी बारी आने के इंतज़ार में.कई महिलाएं तो रात भी एसपी ऑफिस में बिता देतीं हैं ताकि ऑफिस खुलने पर उनकी बारी जल्दी आए.

मंगलवार को आचरण प्रमाण पत्र बनवाने के लिए एसपी ऑफिस में भारी भीड़ थी. भीड़ को कंट्रोल करने के लिए तैनात पुलिस के एक जवान ने एक बच्चे को पीट दिया. इससे बच्चे की मां भड़क गई और वह हंगामा करने लगी.फिर क्या था लाईन में घंटों से खादी दूसरी महिलाओं का गुस्सा भी भड़क गया.देखते देखते  दर्जनों महिलाएं जुट गईं और बच्चे को पीटने वाले जवान को पकड़ लिया और शुरू कर दी धुनाई .

Share This Article