एक महिला ने दो बच्चों के साथ कुएं में कूद गई. महिला अपने पति के अवैध संबंध से परेशान थी. आत्म-हत्या के प्रयास के आरोप में महिला रिंकू देवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
सिटीपोस्टलाईव: बिहार के औरंगाबाद जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चौखड़ा गांव में एक महिला ने दो बच्चों के साथ कुएं में कूद गई. लोगों ने उसकी जान तो बचा ली. लेकिन उसके दो बच्चों की मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि आत्म-हत्या का प्रयास करनेवाली महिला अपने पति के अवैध संबंध से परेशान थी. आये दिन इस अवैध संबंध को लेकर घर में कलह होती थी. गुरुवार को पति से झगड़े के बाद उसने अपने बच्चों के साथ कुएं में छलांग लगा दी.
आत्म-हत्या के प्रयास के आरोप में महिला रिंकू देवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार रिंकू की अपने पति धीरेंद्र कुमार के साथ गुरुवार को इस अवैध संबंध को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद वह रात में अपने दोनों बच्चों को साथ लेकर ससुराल से निकल गई थी. वह मुफस्सिल के चमरडीहा स्थित अपने मायके जा रही थी. इसी बीच चौखड़ा पहाड़ के पास स्थित कुआं में अपने छह साल के बेटे प्रियांशु और तीन साल की बेटी प्रिया के साथ छलांग लगा दी. शुक्रवार सुबह गांव के लोगों ने देखा कि महिला रो रही है और उसके दोनों बच्चों की मौत हो चुकी है. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.
महिला अब अपने बच्चों के लिए बिलख रही है. पुलिस का कहना है कि उसके खिलाफ कानून के हिसाब से अपने बच्चों के साथ आत्म-हत्या किये जाने के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है. आज उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- बोधगया ब्लास्ट : सभी आरोपियों को उम्र कैद