सिटी पोस्ट लाइव : मामला बड़ा ही अजीबोगरीब है। औरंगाबाद में पुलिस टीम सड़क हादसे की सूचना पर रेस्क्यू को पहुंची थी लेकिन घटनास्थल पर खुद हादसे का शिकार हो गयी। ट्रक के टक्कर से से ट्रैक्टर और पिकअप ड्राइवर की मौके पर मौत हो गयी जबकि 5 पुलिसकर्मी घायल हो गये।
जिले के ओबरा थाना क्षेत्र के भरूब मोड़ के पास एनएच 139 पर एक ट्रक ने ट्रैक्टर में टक्कर मार दी। इस हादसे में 2 की मौत हो गई। दरअसल, गड्ढे में एक पिकअप वैन गिर गई थी। उसे निकालने के लिए पुलिस की टीम ट्रैक्टर को लेकर पहुंची थी। इस दौरान ही तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने ट्रैक्टर में टक्कर मार दी।
ओबरा थाने के तीन पुलिसकर्मियों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि, 2 पुलिसकर्मी को पटना रेफर कर दिया गया है। मृतक ट्रैक्टर चालक की पहचान ओबरा थाना क्षेत्र के अतरौली गांव का 42 वर्षीय बाबुनन्द चौधरी था। वहीं, पिकअप ड्राइवर भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के सोबी टोला गांव निवासी वीरेन्द्र सिंह के 17 वर्षीय पुत्र शिव शंकर कुमार के रूप में हुई है।