सिटी पोस्ट लाइव, लखनऊ: सोशल मीडिया के प्लेटफार्म ट्वीटर पर जेल में बंद बंदी अकील अंसारी द्वारा व्यापारी से फिरौती मांगने का ऑडियो वायरल हुआ है। इस मामले में डीजी जेल आनंद कुमार ने रविवार को कहा कि दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी। डीजी जेल ने रविवार को ट्वीट कर यह जानकारी देते हुए बताया कि बंदी अकील अंसारी ने जेल से किसी व्यापारी को कॉल नहीं किया है।
Read Also
अभी तक उन्हें यह जानकारी मिली है कि बीते दिनों व पेशी पर आया था। हो सकता है कि उसी दौरान उसने फोन किया होगा। अगर बंदी अकील ने फिरौती के लिए व्यापारी को फोन किया है। उसका जो ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है उसकी गहनता से जांच कराई जायेगी, जो भी तथ्य सामने आयेगा उसके आधार पर आगे की कार्रवाई अमल में लायी जायेगी।
Comments are closed.