लखनऊ में ऑडियो वायरल कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश, मुकदमा दर्ज

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, लखनऊ: राजधानी लखनऊ में शनिवार को कई पत्रकारों और अन्य लोगों के फोन पर अलग-अलग नम्बरों से धमकी भरा ऑडियो मैसेज भेजा गया। मैसेज ऐसा है कि जिससे शहर की अमनशांति तनावपूर्ण स्थिति में बदल सकती है। पुलिस ने इस मामले में फौरन मुकदमा दर्ज कर साइबर सेल की मदद से मैसेज भेजने वालों की तलाश में जुट गई है।

पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने बताया कि अज्ञात नम्बर से कई लोगों को के पास फोन आए हैं। फोन करने वाला भड़काऊ बयान दे रहा है। फोन करने वालों ने राष्ट्र विरोधी और धार्मिक भावना भड़काने वाली बातें कही हैं। इससे शांति व्यवस्था कभी भी भंग हो सकती है। इस मामले को संज्ञान में लेकर हजरतगंज कोतवाली में दरोगा महेश दत्त शुक्ला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

Share This Article