कुर्की जप्ती करने गई पुलिस पर हमला, महिला दरोगा समेत पांच पुलिसकर्मी घायल|

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव –  कटिहार  के आजमनगर थाना के बड़ताबारी गांव में कटिहार महिला थाना में दर्ज कांड संख्या 51/18 धारा 376/365/313 को लेकर महिला थाना पुलिस और आजमनगर पुलिस की संयुक्त टीम अबतक मिली जानकारी के अनुसार फरार आरोपी मो मेजर के घर कुर्की जप्ती करने गई थी,

 

महिला थाना की दरोगा नीरा देवी भी मौजूद थी, कुर्की जप्ती के बाद वापस लौट रही थी तो इसी दौरान पुलिस की टीम पर पुलिस फरार आरोपी उत्तेजित होकर पुलिस टीम पर पीछे से हमला कर दिया और देखते ही देखते कई लोगों ने मिलकर पुलिस पर हमला कर दिया, जिसमें शामिल इस कांड के आरोपी मो तालिब और अब्दुल गनी(दोनों बेल पर है और दोनों फरार आरोपी का भाई और पिता है) सभी औरत मर्द मिलकर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिसमें सब इंस्पेक्टर नीरा का  सर फट गया और पुलिसकर्मी घायल हो गए, घटना की जानकारी खुद घायल महिला दरोगा नीरा देवी ने दिया है

 

सभी का इलाज आजमनगर स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है, बारसोई अनुमंडल के एसडीपीओ प्रेमनाथ राम ने फोन पर बताया है कि मामले को दर्ज कर सभी ज्ञात अज्ञात लोगों पर कारवाई की जाएगी और मामला दर्ज होते ही छापेमारी की जा रही है,घटना के बाद बड़ताबारी गांव में स्थिति को देखते हुए ऐतिहात के तौर पर काफी संख्या में पुलिस बल को लगाया गया है, घटना पर पुलिस के आलाधिकारी अपनी नजर बनाए हुए हैं।

Share This Article