अवैध बालू माफिया के खिलाफ छापेमारी करने गयी पुलिस पर हुआ हमला, कई लिए गए हिरासत में

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: गया शहर के रामपुर थाना क्षेत्र के सर्किट हाउस के समीप अवैध रूप से बालू लड़े ट्रैक्टर का पीछा पुलिस कर रही थी तभी बालू माफिया के द्वारा पुलिस पर पथराव किया गया. जिसके बाद पुलिस ने भी अपनी जान बचाने के लिए फायरिंग की. वहीं, इस घटना के बाद बालू माफिया अपने वाहन को लेकर फरार हो गए. इसके बाद एसएसपी आदित्य कुमार के निर्देश पर सिटी एसपी के नेतृत्व में बालू माफिया के खिलाफ अभियान चलाया गया. इसके साथ ही अभियान में भारी संख्या में सुरक्षा बलों के साथ उस इलाके में सघन छापेमारी किया गया.

बता दें कि, पूरी घटना सुबह 8 बजे के क़रीब हुई. दरअसल, रामपुर थाना की पुलिस टीम गश्ती पर थी इस क्रम में स्थानीय पुलिस बालू लदा दो ट्रैक्टर को देख रुकवाने का प्रयास करने लगे तो ट्रैक्टर चालक अपनी गति तेज कर भागने लगे. इस दौरान सर्किट हाउस के समीप पुलिस ने उसे ओवरटेक कर पकड़ने का प्रयास किया. जिसके बाद दो दर्जन की संख्या में बालू माफिया रामपुर पुलिस पर पथराव कर बालू लदा ट्रैक्टर ले भागने में सफल रहे.

छापेमारी टीम में एएसपी ऑपरेशन, सिटी डीएसपी राज कुमार साह, प्रशिक्षु डीएसपी राजेश कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी गुलशन कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी अबू जफरू इमाम, रामपुर थाना अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंह, कोतवाली थाना अध्यक्ष मितेश कुमार, सिविल लाइन थाना अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार, महिला थानाध्यक्ष रवि रंजना, विष्णुपद थाना अध्यक्ष राज कुमार सहित सैकड़ों पुलिस जवान शामिल थे. वहीं, छापेमारी के दौरान कई लोगों को हिरासत में लिया गया है और घटना में शामिल कई वाहनों को भी जप्त किया गया है.

गया से जितेन्द्र कुमार की रिपोर्ट

Share This Article