सिटी पोस्ट लाइव: सूबे के जिलों में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर पहुंच चूका है. आये दिन अपराधी बड़े-बड़े आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इसी क्रम में खबर वैशाली जिले से सामने आ रही है जहां, छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर अपराधियों द्वारा हमला गया. यह घटना जिले के महुआ की है. इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि, देर रात पुलिस टीम एक अपराधी को गिरफ्तार करने पहुंची थी.
पुलिस टीम को देख अपराधी और उसके घरवालों ने पुलिस टीम पर तलवार और ईंट पत्थरों से हमला कर दिया. हमले में कई पुलिसवाले घायल हो गए. हमले के दौरान अपराधियों ने पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग भी की. साथ ही पुलिस की गाड़ियों को किया तहस-नहस भी कर दिया. हालात देख जिले से अतरिक्त पुलिसबल को बुलाया गया. वारदात के बाद पुलिस ने मौके से कई लोगो को हिरासत में लिया है.
इस हमले में हमले में SHO सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. जिन्हें घायल थानेदार के साथ पुलिस जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, इस घटना के बारे में महुआ SDPO पूनम केसरी का कहना है कि, कल पुलिस टीम छापेमारी में गई थी. अंधेरे का फायदा उठा कर पत्थर चलाने लगे और तलवार भांजने लगे. वो सभी लोग फायरिंग करने लगे. जिसके बाद एक्स्ट्रा फ़ोर्स मंगाया गया. इस घटना में जिसके 12 से 13 लोगों को हिरासत में लिया गया है. हमारे SHO भी घायल हुए है. हमारे सरकारी संपत्ति को भी क्षति पहुंचाया गया है.