कोरोना जांच के लिए पहुंची टीम पर हमला, SDPO को भी खदेड़कर पीटा.

City Post Live

कोरोना जांच के लिए पहुंची टीम पर हमला, SDPO को भी खदेड़कर पीटा.

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के औरंगाबाद (Aurangabad) में स्वास्थ्य परीक्षण करने पहुंची हेल्थ टीम पर हमला किये जाने की खबर आई है. खबर के अनुसार राज्य के बाहर से आये कुछ लोगों आने की सूचना मिलने पर उनका स्वास्थ्य परीक्षण करने पहुंची हेल्थ टीम (Health Team) पर ग्रामीणों ने अचानक हमला (Attack) बोल दिया. घटना जिले के गोह थाना क्षेत्र के एकौनी गांव की है. इस हमले में कई कर्मियों को चोट भी आई है.

टीम में शामिल चिकित्सक अर्जुन कुमार के अनुसार  गोह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सूचना मिलने के बाद टीम एकौनी पहंची थी. अभी गाड़ी से टीम उतरी भी नहीं थी कि 50 से 60 की संख्या में रहे ग्रामीणों ने उन पर हमला बोल दिया. भीड़ ने टीम के सदस्यों को लात घूंसों से बड़ी ही बेरहमी से पिटाई करने लगे.आक्रोशित ग्रामीणों ने उनके वाहन में भी तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी. किसी तरह जान बचाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम गोह पहुंची और थाना पहुंचकर थानाध्यक्ष को हमले की जानकारी दी. टीम में रहे चिकित्सक अर्जुन कुमार ने बताया कि उनकी गाड़ी जैसे ही रुकी ग्रामीण उन पर टूट पड़े. उन्हें कुछ समझ ही नहीं आया कि आखिर हो क्या रहा है. जब तक कुछ समझ आता ग्रामीण उनकी पिटाई करने लगे.

बड़ी संख्या में पुलिसबल के साथ दाउदनगर के एसडीपीओ राजकुमार तिवारी एकौनी पहुंचे .मगर ग्रामीणों ने उनकी भी एक नही सुनी और उन पर भी हमला बोल दिया. ग्रामीणों के हमले में एसडीपीओ तथा उनका बॉडीगार्ड घायल हो गए जिनको इलाज़ के लिए गोह पीएचसी में कराया गया है. मामले की गंभीरता को समझते हुए जिला मुख्यालय से डीएम सौरभ जोरवाल तथा एसपी दीपक बरनवाल तत्काल एकौनी पहुंचे.फिर किसी तरह से स्थिति नियंत्रित हुई.हमला करनेवाले लोगों की पहचान की जा रही है.

Share This Article