मोतिहारी कोर्ट परिसर में कैदी वैन पर दनादन गोलीबारी, कुख्यात अभिषेक झा मारा गया

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मोतिहारी से एक बड़ी खबर आई है. खबर के अनुसार मोतिहारी अनुमंडल कोर्ट में पुलिस के कैदी वैन पर अपराधियों ने कोर्ट परिसर में हमला कर दिया है. इस हमले में एक कैदी मारा गया है.पुलिस के अनुसार मोतिहारी सेन्ट्रल जेल से कैदियों को जैसे ही कैदी वैन लेकर कोर्ट परिसर कैदी वैन कोर्ट पहुंची , पहले से घात लगाए अपराधियों ने हमला कर दिया.इस हमले पूर्वी चंपारण के ढाका में दरभंगा दोहरे इंजीनियर हत्याकांड के सजायाफ्ता अभिषेक झा मारा गया.दरभंगा कोर्ट एवं मंडल कारा की सुरक्षा सख्त कर दी गई है क्योंकि उसके कई समर्थक बंदी अभी दरभंगा मंडल कारा में बंद है.

हालांकि, दोहरे इंजीनियर हत्याकांड मामले में पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के संस्थापक गैंगस्टर संतोष झा सहित दस सजायाफ्ता कैदियों में फिलहाल दरभंगा मंडल कारा में कोई नहीं है. सुरक्षा के कारण सभी को मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी जेल भेज दिया गया.संतोष झा गिरोह में शिवहर के डुमरी गांव निवासी अभिषेक झा मुख्य चार शूटरों में एक था. समस्तीपुर वाया बहेड़ी दरभंगा को जोड़ने वाली वरुणा पुल-रसियारी घाट सड़क की निर्माण एजेंसी बीएससी/सी एंड सी कंपनी से पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने 75 करोड़ रुपये रंगदारी की मांग की थी.रुपये नहीं मिलने पर 26 दिसंबर 2015 को दरभंगा के बहेड़ी थानाक्षेत्र के शिवराम गांव मध्य विद्यालय के पास बाइक सवार चार अपराधियों ने एके-56 से कंपनी के अभियंता मुकेश कुमार और ब्रजेश कुमार की हत्या कर दी थी. गोली चलाने वाले चार शूटरों में से एक अभिषेक झा भी शामिल था. इसके अलावा गोली चलाने वालों में मुकेश पाठक,विकास झा, निकेश दुबे शामिल था.

अभिषेक की गिरफ्तारी मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र के रामनाथ धमौली गांव से की गई थी. उस पर वहां भी हत्या की के एक मामले में फरार था.अनुसंधान में वह मुकेश पाठक को जेल से भगाने सहित ढाका, शिवहर, सीतामढ़ी आदि कई जगहों पर हुई हत्या मामले में आरोपित था.26 फरवरी 2018 को दरभंगा पंचम अपर सत्र न्यायाधीश रुपेश देव की अदालत ने कुख्यात संतोष झा, मुकेश पाठक सहित दस आरोपितों को दोषी ठहराया. जबकि, साक्ष्य के अभाव में चार आरोपितों को रिहा कर दिया गया. इसमें ऋषि झा, सुबोध दुबे, अंचल झा और टुन्ना झा शामिल थे. 7 मार्च को कोर्ट कुख्यात संतोष झा, मुकेश पाठक सहित दस आरोपितों को आजीवन उम्र कैद की सजा सुनाई.

एसपी के अनुसार जब वैन से कैदी को उतारने की तैयारी चल रही थी कुछ हथियारबंद नकाबपोश अपराधियों ने पुलिस वालों को निशाना बनाकर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस वाले तो इस हमले में बच गए लेकिन इस शातिर  कैदी को गोली लग गई.घायल  इस खतरनाक कैदी को आनन फानन में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया,जहाँ उसकी मौत हो गई.पुलिस के अनुसार सुबह कोर्ट खुलते ही कैदी को मोतिहारी सेन्ट्रल जेल से कैदी वैन से कैदियों को लेकर पुलिस कोर्ट पहुंची.

पेशी के लिए कैदियों को अभी उतारा  ही जा रहा था तभी हमला हो गया.एसपी के अनुसार अपराधियों ने पुलिसकर्मियों की आँखों में मिर्ची पाउडर झोंक दिया .एसपी के अनुसार निशाने पर पुलिस वाले थे .कैदियों को छुड़ाने के लिए हमला किया गया था. लेकिन गलती से कैदी को ही गोली लग गई. हमला के बाद अपराधी फरार हो गए.दिन दहाड़े सरेआम पुलिस पर अपराधियों के हमले से लोग दहशत में हैं.गौरतलब है कि पहले भी कोर्ट परिसर में कैदियों पर हमले की इस तरह के हमले हो चुके हैं. कैदी ईन हमलों में मारे जा चुके हैं. उन हमलों के बाद कोर्ट की सुरक्षा बढ़ दिए जाने का दावा भी किया गया था .लेकिन पुलिस के दावों की अपराधियों ने आज हवा निकाल दी.

Share This Article