City Post Live
NEWS 24x7

ATM, बाईक और कार लूटेरा गिरोह का सरगना है बीकॉम पास.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव :पटना के पाटलिपुत्र थाने की पुलिस ने एक ऐसे गिरोह को धर दबोचा है जो एटीएम काटने की ट्रेनिंग दे रहा था.इस गिरोह के सरगना समेत छह अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.पटना में होनेवाले ATM लूट और बाइक और कार की लूट की वारदातों के पीछे इसी गैंग का हाथ होता था. पाटलिपुत्र पुलिस ने पाटलिपुत्र इंडस्ट्रियल एरिया में छापेमारी कर पांच अपराधियों को धर दबोचा.

पाटलिपुत्र इंडस्ट्रियल एरिया से पकडे गए अपराधियों की  निशानदेही पर एक और शातिर को  दीघा थाना इलाके से पकड़ा गया. गिरफ्तार अपराधियों में राजस्थान के चुरू का अखिल कुमार, शिवहर का अनिल कुमार सहनी उर्फ विक्की,रोहतास  का विकास कुमार, लखीसराय का राहुल कुमार, मुजफ्फरपुर का आकाश  झा और शास्त्रीनगर का मोहित शामिल है. उनके पास से 7.65 एमएम की एक पिस्टल, 7.65 एमएम के पांच कारतूस, 6 माेबाइल, दो धारदार हथियार, लूट की दो  पल्सर व एक अपाचे, 2600 रुपए,आधार कार्ड, वोटर  कार्ड बरामद हुए हैं.ये सभी अपराधी शास्त्रीनगर, पाटलिपुत्र, दीघा में किराया के मकान में रहते थे.

राजस्थान के चुरू का अखिल कुमार दो  साल से पटना में रह रहा है. वह MCOM  है. उसने यूट्यूब से एटीएम काटने का गुर सीखा. इसकी ट्रेनिंग भी ले चुका है. जब वह अपने बहनोई  के पास पटना आया तो उसकी संगत अपराधियों से हो गई. उसने एटीएम काटने की ट्रेनिंग देनी शुरू कर दी. पुलिस के अनुसार, अखिल और उसके गिरोह ने पाटलिपुत्र गोलम्बर  के पास स्थित एक्सिस बैंक की एटीएम को काटा था, पर उसमें कैश नहीं था. इससे पहले

पटना और अन्य शहरों में भी एटीएम काट चुका है.गिरफ्तार दुसरे अपराधी अखिल के साथ बाइक व कार लूट की करते हैं. सिटी एसपी सेंट्रल विनय तिवारी ने बताया कि सूचना मिली कि पाटलिपुत्र पाटलिपुत्र इंडस्ट्रियल एरिया में कुछ अपराधी हथियार के साथ जमा हुए हैं. उसके बाद टाउन एएसपी स्वर्ण प्रभात और पाटलिपुत्र थानेदार एसके शाही को इसकी सूचना दी गई.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.