नेपाल में 11 अफगानी नागरिकों की गिरफ्तारी के बाद बॉर्डर पर अलर्ट.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : रविवार को नेपाल के काठमांडू (Kathmandu) के एक होटल से 11 अफगानी नागरिकों (Afghan citizens) को नेपाल केंद्रीय अनुसंधान ब्यूरो की टीम ने गिरफ्तार किया है. इनमें से छह लोगों के पास से भारत के फर्जी आधार कार्ड मिले हैं. इन नागरिकों के बारे में नेपाल सीबीआई के अधिकारियों के दावे को मानें तो उक्त ग्यारह अफगानी सांगिध व्यक्ति भारत के रास्ते सुनोली नाका के रास्ते नेपाल प्रवेश करना चाहते थे. इन सभी को हिरासत में ले कर पूछताछ की जा रही है. अफगानी नागरिकों के नेपाल प्रवेश की सूचना मिलने के बाद नेपाल सरकार के गृह मंत्रालय के द्वारा भारत से लगी सभी नेपाल की सीमा पर उच्च सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है.

नेपाल स्थित शरणार्थी संबंधी उच्च आयोग कार्यालय के प्रमुख को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. सुरक्षा सूत्रों की मानें तो नेपाल अपराध अनुसंधान महाशाखा को आशंका है कि गुपचुप तरीके से कहीं अन्य अफगानस्तानियों को तो अस्थायी रूप से आश्रय दे कर रखा है.वहीं, सीबीआई के डीआईजी के अनुसार मामला काफी संवेदनशील होने के कारण लगातर पूछताछ हो रही है. जिसके बाद पूरी जानकारी दी जाएगी. लेकिन मामला जो हो पाकिस्तानी आतंकी के पास बरामद आधार कार्ड का किशनगंज कनेक्शन इस ताजे घटना ने सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ा दी है.

गौरतलब है कि हिरासत में लिए गए 11 अफगानिस्तानी में से 6 के पास भारतीय आधार कार्ड होने की बात सीबीआई के डीआईजी धीरजप्रताप सिंह के द्वारा कही गयी है. हालांकि जांच में सभी आधार कार्ड फर्जी पाए गए हैं, जिससे पूर्व में नेपाल सरकार के गृह मंत्रालय के द्वारा जताए गए अंदेशों को बल मिलता है कि कहीं विदेशी आतंकी नेपाल में शरणार्थी के रूप में आ कर पड़ोसी देशों में अवैध गतिविधियों को अंजाम दे सकते हैं.

Share This Article