मुखिया ने शराबबंदी को दिखाया ठेंगा, दो अन्य लोगों के साथ नशे की हालत में हुआ गिरफ्तार

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : नवादा में मुखिया ने बिहार सरकार के शराबबंदी कानून को ठेंगा दिखाते हुए अपने दो सहयोगियों के साथ शराब के नशे में उत्पाद पुलिस के हत्थे चढ़ा है । बताते चलें कि जनप्रतिनिधियों को शराब का सेवन नहीं करने का शपथ दिलाने के बाद भी कई ऐसे हैं, जिन्होंने शराब का सेवन करना बंद नहीं किया है। ऐसे ही एक नवादा जिले के मुखिया हैं, जिन्हें उत्पाद विभाग ने नशे की हालत में गिरफ्तार किया है। मुखिया की पहचान नारदीगंज पंचायत के मुखिया रणविजय पासवान के रूप में की गई है।

इस कार्रवाई को लेकर उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार ने बताया है कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है। जहां पर नारदीगंज पंचायत के मुखिया रणविजय पासवान सहित तीन लोगों को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है।

बता दे कि उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस कार्रवाई की गई है। इन दिनों शराब माफियाओं के खिलाफ उत्पाद विभाग लगातार छापामारी अभियान चला रहे हैं। शराब पीने में या शराब बेचने में उन लोगों को नहीं बख्श रहे हैं। यही देखने को मिला कि बिहार में शराबबंदी है और शराबबंदी को पूरी तरह ठेंगा मुखिया ही दिखा रहे हैं। जहां पर शपथ लेने वाले मुखिया को ही शराब के नशे में उत्पाद विभाग के अधिकारी ने गिरफ्तार किए हैं।

नवादा से सनोज कुमार संगम का रिपोर्ट

Share This Article