सिटीपोस्टलाईव: शराबबंदी के बावजूद राजधानी में लगातार शराब तस्करी जारी है|पटना एक्साइज पुलिस ने वैशाली जिले के राघोपुर से भारी मात्रा में लाया जा रहा शराब बरामद किया है| पटना के सिपारा इलाके से गुजर रही ऑटो से 7 दूध के कंटेनर में रखी हुई देसी और विदेशी शराब बरामद की गई है| गौरतलब है कि एक्साइज विभाग को काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि राघोपुर दियारा इलाके से दूध के कंटेनर में रखकर पटना शहर में सप्लाई की जा रही है|सूचना के आधार पर एक्साइज विभाग की टीम पिछले 2 दिनों से सूचना के सत्यापन में लगी हुई थी| आज एक्साइज विभाग की टीम को मोबाइल पर सूचना मिली कि राघोपुर इलाके से दूध के कंटेनर में शराब रखकर ऑटो से पटना की ओर भेजा जा रहा है और पटना के कच्ची दरगाह से ही एक्सआइज विभाग की टीम ने अपना जाल बिछाया और शराब लदी टेम्पो को सत्यापित कर उस टेम्पो पर दूध के 7 कंटेनर के शराब के साथ 1 व्यक्ति को धर दबोचा। शराब माफिया दूध के कंटेनर में ऊपर दूध हल्की सी मात्रा रखकर और उसके नीचे देसी और विदेशी शराब रखकर राघोपुर से पटना में सप्लाई किया करते थे। ख़बरों के मुताबिक़ शराब तस्कर का नाम सुरेश कुमार है और जिसे गिरफ्तार किया गया है उनका नाम राकेश कुमार है |वही मौके से राजेश राय और विकाश राय नामक आरोपी फरार हो गये|
Read Also
Comments are closed.