सोनपुर मेला देखने गये सेना के जवान की, बंदूक की नोक पर जबरन करवा दी गयी शादी
सिटी पोस्ट लाइव : सोनपुर मेला देखने का शौक ने सेना के एक जवान को मुश्किल में डाल दिया। मेला देखने गये सेना के जवान की बंदूक की नोक पर जबरन शादी करवा दी गयी। घटना के संबंध में जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक लंबे वक्त के बाद बिहार में एक बार फिर पकड़उआ शादी का मामला प्रकाश में आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से आ रही खबर के मुताबिक हैदराबाद में पदस्थापित सेना के जवान कृष्ण मोहन राय छुट्टी में अपने घर वैशाली के बिदुपुर थाना क्षेत्र के कथौलिया गांव लौटे थे।
एशिया के सबसे बड़े पशु मेले के रूप में मशहूर सोनपुर मेला देखने गये थे जहां जबरन बंदूक की नोक पर उनकी शादी करा दी गयी। खबर है कि शादी का विरोध करने पर दर्जनों लोगों ने सेना के जवान के साथ मारपीट की और जबरन कृष्ण मोहन राय की शादी रीना कुमारी के साथ करा दी। वहीं दूसरी तरफ कृष्ण मोहन राय जब अपने घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू कर दी और स्थानीय विदुपुर थाने में अज्ञात के विरूद्ध अपराध का मामला दर्ज करा दिया।
पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मोबाइल लोकेशनके आधार पर सैदपुर स्थित रीना कुमारी के घर पर छापेमारी कर विवाहित जोड़े को बरामद कर लिया। पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच कर रही है। बहरहाल इस पूरे मामले की सच्चाई तो पुलिसिया जांच के बाद हीं सामने आ पाएगी लेकिन इस बीच यह सवाल सर उठाने लगा है कि क्या बिहार वापस उसी दौर की ओर लौट रहा है जहां अपराध और अपराधियों की इस कदर तूती बोलती थी कि शादी जैसे पवित्र रिश्तों की डोर भी बंदूक की नोक पर बांधे जाते थे।