सिटी पोस्ट लाइव : पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI की महिला जासूस को सेना की अंदरुनी जानकारी पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किये गये बिहार निवासी जवान गणेश प्रसाद के खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज कर लिया गया है. दानापुर में हनी ट्रैप मामले में आर्मी के जवान को बिहार एटीएस (एंटी टेरेरिस्ट स्क्वायड) और पुलिस की विशेष टीम ने सेना के जवान गणेश प्रसाद को खगौल से गिरफ्तार किया था. इसके बाद आरोपी जवान को जेल भेज दिया गया है।
ये खुलासा तब हुआ था जब रविवार को बिहार ATS ने IB की सूचना पर बड़ी कार्रवाई करते हुए सेना के एक जवान को गिरफ्तार किया। खगौल पुलिस और आर्मी इंटेलिजेंस के सहयोग से जांच टीम ने इस जवान को पकड़ा। गिरफ्तार जवान पर आरोप है कि वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI की एक महिला एजेंट को सेना से जुड़ी अहम जानकारी साझा करता था।
बिहार के नालंदा जिला का रहने वाला सेना का जवान गणेश सेंट्रल कमांड की आर्मी इंटेलिजेंस यूनिट और आईबी के रडार पर था. बताया जा रहा है कि गणेश करीब दो साल पहले सोशल मीडिया के जरिये उक्त महिला से संपर्क में आया था. पूरा मामला हनी ट्रैप का लग रहा है. वहीं इस मामले की गंभीरता को देखते हुए गणेश को गिरफ्तार करने के बाद अब सोमवार को देशद्रोह का मामला भी दर्ज कर लिया गया है.
जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार जवान पाकिस्तानी एजेंट को जमीन से जुड़ी फील्ड इन्फॉर्मेशन साझा कर रहा था। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार सेना के जवान गणेश प्रसाद ने अपने ऊपर लगे आरोप को कबूल किया है। ATS ने इस बात की जानकारी सेना के अधिकारियों को दी। सरकारी गोपनीयता अधिनियम के तहत मामला आरोपी जवान के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
नालंदा से दीपक विश्वकर्मा की रिपोर्ट