सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के समस्तीपुर जिले में स्टेट बैंक से 8 लाख की बड़ी लूट होने की खबर सामने आ रही है. लॉकडाउन के बीच अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है. लगातार लूट की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. वहीं, समस्तीपुर में स्टेट बैंक में कुछ हथियारबंद अपराधियों ने धावा बोल दिया और करीब 8 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. वहीं, अपराधी मौके से आसानी से पुलिस को चुनौती देते हुए फरार हो गए हैं. वहीं, लूट की सूचना पुलिस को दी गयी जिसके बाद सदर डीएसपी प्रीतिश कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे और मामले की छानबीन शुरु कर दी है.
खबर की माने तो, दस बजे बैंक खुलने के बाद जैसे ही कामकाज शुरू हुआ, उसी समय कुछ अपराधी बैंक में घुस गए. इसके बाद दो अपराधियों ने बन्दुक के बल पर कैशियर को अपने कब्जे में कर लिया और अन्य अपराधी कैश काउंटर से पैसा उठाने लगे. सभी अपराही कैश काउंटर से पैसा उठाने के बाद आसानी से मौके से फरार हो गए. इसके साथ ही उन्होंने मौके पर लगे CCTV कैमरे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं, इस घटना के बाद से दहशत का माहौल व्याप्त हो चूका है.