पटना : बिहटा में एक साथ दो हत्याओं से दहला इलाका, मुखिया पति को मारी गोली, किसान को चाकू

City Post Live - Desk

 सिटी पोस्ट लाइव : एक तरफ सूबे की सरकार आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक करने में लगी हुई है. इसके बावजूद भी बिहार में इनदिनों अपराधियों का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है. जहां एक दिन में दो हत्याओं को अपराधियों ने अंजाम दिया है. पूरी घटना राजधानी पटना से सटे बिहटा थाना इलाके का है. जहाँ एक दिन में दो हत्याओं के बाद से इलाके में सनसनी फैल गयी है। पहली घटना बिहटा थानाक्षेत्र के पैनाल गांव के पास की है जहां बीते शुक्रवार की देर रात एक मुखिया पति को अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गया। वही मृतक मुखिया पति की पहचान मनेर थानाक्षेत्र के नरहना निवासी पिंटू साव के रूप में हुई है.

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बीते शुक्रवार देर रात पिंटू साव किसी रिश्तेदार के घर से अपने कार में पैनाल होते हुए मनेर लौट रहे था तभी पैनल गांव के पैक्स गोदाम के पास बाइक सवार अपराधियों ने उसे पहले घेरा और ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी. जिसमें एक गोली पिंटू साव के गर्दन के पास लगी और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इधर मौत की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. फिलहाल बिहटा पुलिस ने अहले सुबह शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अस्पताल भेज दिया। फिलहाल हत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है, वहीं बिहटा थानाअध्यक्ष ऋतुराज सिंह ने बताया कि मुखिया पति की गोली मार हत्या का मामला सामने आया है. लेकिन अभी तक परिजनों की तरफ से लिखित आवेदन थाने में नहीं दी गई है. जिसके कारण हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. फिलहाल आवेदन आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पायेगा।

वहीं दूसरी घटना शुक्रवार की देर रात की है जहां बिहटा थाना क्षेत्र के राजपुर गांव में एक युवक ने आपसी रंजिश को लेकर गांव के व्यक्ति को चाकू गोदकर एवं पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी और फरार हो गया। हत्या की सूचना है सुबह गांव के लोगों को मिला जब सुबह सब गांव के लोग खेत में जाने को निकले तभी गांव के बजरंगबली मंदिर के पास एक शव को देखा जिसके बाद पुलिस को गांव के लोगों ने सूचना दी। वहीं मृतक व्यक्ति की पहचान राजपुर गांव निवासी सिद्धनाथ लाल के रूप में हुई है जो किसान और मजूदरी का काम करता था। वहीं मौत की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।

वही मृतक सिद्धनाथ लाल के परिजन के सिंटू कुमार ने बताया कि गांव के ही रोशन कुमार नामक युवक ने मेरे चाचा सिद्धनाथ लाल के ऊपर पत्थर और चाकू से गोदकर हत्या कर दिया है साथ ही यह भी बताया कि रोशन कुमार पिछले कई महीनों से गांव के लोगों से लगातार मारपीट और गाली-गलौज करते आ रहा है दिमाग से काफी पागल भी है अपने घर के लोगों को भी मारते पीटते रहता है यहां तक रोशन कुमार ने पिछले साल अपनी पत्नी की भी हत्या कर दिया था। फिलहाल मृतक के परिजनों ने रोशन कुमार के खिलाफ बिहटा थाना में लिखित आवेदन दिया है जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है साथियों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है।

इधर बिहटा में एक दिन में दो हत्याओं के बाद से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। वही दो हत्याओं के बाद दानापुर डीएसपी संतोष कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं और लोगों से भी पूछताछ कर रहे हैं। फिलहाल फरार रोशन कुमार की तलाश पुलिस कर रही है। वही इस पूरे मामले पर दानापुर डीएसपी संतोष कुमार ने बताया कि बिहटा थाना क्षेत्र के राजपुर गांव में बीती देर रात आपसी रंजिश में गांव के ही एक युवक ने धड़ाधड़ हथियार एवं ईंट पत्थर से कुचल कर एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी. जिसकी सूचना पुलिस को मिली और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है साथ ही परिजनों ने आरोपी का भी नाम बताया जिसकी गिरफ्तारी पुलिस कर रही है. उन्होंने दूसरी घटना पर बताया कि पैनाल गांव में भी देर रात एक मुखिया पति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है लेकिन अभी तक इस मामले में कोई लिखित आवेदन नहीं आया है हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है दोनों मामले की जांच पुलिस कर रही है जल्द ही मामला स्पष्ट हो जाएगा।फिलहाल दोनो के शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल दानापुर भेज दिया गया है।

पटना से निशांत कुमार की रिपोर्ट

Share This Article