अररिया में अपराधियों ने इंजिनियर को सरेआम उड़ाया ,सीने में दाग दी तीन गोलियां

City Post Live

सिटी पोस्ट लाईव :अररिया जिले से एक बड़ी खबर आ रही है.सिटी पोस्ट लाईव के संवाददाता के अनुसार बाइकर्स गैंग ने एक इंजिनियर को सरेआम गोलियों से  भून दिया है. पुलिस के अनुसार  अररिया के हरियाबारा में रविवार की देर रात अपराधियों ने इंजिनियर के ऊपर तीन गोलियां दाग दी. इंजीनियर की मौके पर ही मौत हो गयी है.इस सरेयाम गोलीबारी और इंजिनियर की हत्या को लेकर पुते शहर में भय और आतंक का माहौल कायम है.पुलिस के अनुसार  मृतक इंजिनियर  का नाम रामविलास महतो है जो नरपतगंज प्रखंड में लोकल बॉडी डेवलपमेंट ऑथरिटी में जूनियर इंजियर के पद पर तैनात थे.

हत्या के बाद घटनास्थल पर पुलिस ने पहुँच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी.लेकिन अभीतक हत्या की वजहों का खुलासा नहीं हुआ है.किस गैंग का हाथ इस हत्या में है ,अभीतक पता नहीं चल पाया है.पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाईक पर सवार दो अपराधियों ने बीच शहर में इंजिनियर को रोक कर उसके ऊपर फायरिंग शुरू कर दी.जबतक लोग माजरा समझ पाते गोली चलाते हुए अपराधी भाग गए.स्थानीय लोगों ने पुलिस को खबर दी .पुलिस जबतक आई इंजिनियर दम तोड़ चूका था.ऐसी आशंका जताई जा रही है कि रंगदारी की मांग को लेकर इंजिनियर की हत्या हुई है.

Share This Article