अपराधी राजतिलक को पकड़वाईए और 50 हजार का इनाम पाइए : डीजीपी

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : अपराध पर नकेल कसने के लिए  मोतीहारी पुलिस ने कुख्यात अपराधियों के सर आर ईनाम घोषित करना शुरू कर दिया है. मोतिहारी  पुलिस द्वारा जिले के एक कुख्यात अपराधी पर 50 हजार का इनाम की घोषणा की गई है. पुलिस के अनुसार कुख्यात अपराधी सुमित कुमार उर्फ राजतिलक पर 15 हत्या ,लूट सहित संगीन मामलों का आरोप है. मोतीहारी एसपी नवीन चंद्र झा के अनुशंसा पर डीजीपी श्री गुप्तेश्वर पाण्डेय ने इस अपराधी के बारे में सूचना देकर पकडवाने वाले को 50 हजार रुपये ईनाम देने का ऐलान किया है.

गौरतलब है कि यह कुख्यात अपराधी  मोतीहारी पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ है.यह कुख्यात अपराधी राजतिलक वर्षो से फरार चल रहा है.इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने जन सहयोग माँगा है.उसके बारे में सूचना देनेवाले को ईनाम दिया जाएगा.सूचना देनेवाले का नाम भी गुप्र रखा जाएगा.मोतिहारी एसपी ने इस पराधी के सर पर ईनाम रखने की अनुशंसा डीजीपी से की थी जिसे डीजीपी ने मंजूरी दे दी है.

डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कुख्यात अपराधी पर एसपी की अनुशंसा पर मुहर लगाते हुए कुख्यात राजतिलक की गिरफ्तारी के 50 हजार रुपये इनाम की गई है. डीजीपी के द्वारा जारी पत्र के अनुसार इनाम की अवधि दो वर्ष की होगी. दो वर्ष के अंदर उक्त कुख्यात अपराधी को पकड़ने वाले पुलिस पदाधिकारी व सूचना देने व गिरफ्तारी में सहयोग करने वाले व्यक्ति को इनाम की राशि दी जाएगी.

Share This Article