रविवार का दिन अपराधियों के नाम रहा.सुबह से ही हत्या, लूट व गोलीबारी की बार्दातों को अपराधियों ने अंजाम देना शुरू कर दिया. भोजपुर में भीड़ ने एक चोर को पीट-पीटकर मार डाला वहीं पटना में भी एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बेगूसराय से भी एक घर में घुसकर अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दहशत मचा दी. के बांका जले से भी एक बालू ठेकेदार के कार्यालय पर हमला कर 5.38 लाख रुपये लूट लिए गए.
सिटीपोस्टलाईव: रविवार का दिन अपराधियों के नाम रहा.सुबह से ही हत्या, लूट व गोलीबारी की बार्दातों को अपराधियों ने अंजाम देना शुरू कर दिया. भोजपुर में भीड़ ने कानून हाथ में लेकर एक चोर की पीट-पीटकर हत्या कर दी. खबर के अनुसार एक डेयरी में घुस गए.इन तीनों चोरों में से एक को डेयरी मालिक को पकड़ लिया. इसके बाद मौके पर जुटी भीड़ ने चोर की पीट-पीटकर हत्या कर दी.इसके बाद पुलिस ने रविवार को पहुंचकर लाश को जब्त किया.
पटना के सालिमपुर थाना के अलीपुर गांव में डेयरी फार्म में दूध देकर लौट रहे एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक का नाम बजरंगी है.वह अलीपुर गावं का निवासी है. घटना के कारणों की जानकारी फिलहाल नहीं मिल सकी है. इस घटना से लोग दहशत में हैं.पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
बेगूसराय के छौड़ाही स्थित नारायण पीपर गांव में करीब एक दर्जन अपराधियों ने एक घर में घुसकर जमकर उत्पात मचाया. उन्होंने घर के भीतर फायरिंग की बौछार कर दहशत फैला दी. इस घटना की वजह महुआ शराब बनाने का विरोध करना है. पीडि़त परिवार के अनुसार कुछ लोग उनके खेत में महुआ शराब बनाते हैं, जिसका विरोध करने पर उन्होंने हमला कर दिया. घरवालों के अनुसार अवैध शराब के कारोबारे उन्हें वहां खेती करने से भी रोकते हैं. नालंदा से भी गोलीबारी की खबर आ रही है.यहाँ सरमेरा थाना क्षेत्र में भूमि विवाद में चाचा-भतीजा के बीच गोलीबारी हुई .जिसमे भतीजा तथा दो अन्य लोग हो गए हैं.