पिता के पेंशन की राशि न मिलने से नाराज, भाई ने भाभी पर चाकू से किया वार

City Post Live - Desk

पिता के पेंशन की राशि न मिलने से नाराज, भाई ने भाभी पर चाकू से किया वार

सिटी पोस्ट लाइव : नालंदा जिले के वेना थाना इलाके में बुजुर्ग माता पिता के पेंशन की राशि को लेकर हुए विवाद में भैसुर ने भभू के ऊपर चाकू से वार कर जख्मी कर दिया. जख्मी हालत में महिला को बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ से उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. घटना के बारे में पीड़ित महिला विभा देवी ने बताया कि उनके बुजुर्ग सास और ससुर उनके साथ रहते हैं.

सुप्रीम कोर्ट के फैसले का नियोजित शिक्षकों को बेसब्री से इंतज़ार, कल होगी फिर सुनवाई

उनका ससुर विशुनदेव प्रसाद रिटायर्ड फौजी हैं. जिसका उनको पेंशन मिलता है. पेंशन की राशि वे अपने छोटे पुत्र संजीव और उसकी पत्नी विभा को देते थे. इसी बात से नाराज उनका बड़ा बेटा राजीव बार बार घर में रुपए को लेकर विवाद किया करता था. यहीं नहीं रुपए नहीं देने पर अक्सर नशे की हालत में बुजुर्ग माता पिता के साथ वह मारपीट भी किया करता था.घटना की रात भी वह घर आकर जबरन माता पिता को घर से बाहर निकालने लगा, जिसपर विभा और उसके पति ने विरोध किया तो उसने उसपर चाकू से चार पाँच बार वार कर जख्मी  कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद घर छोड़ कर फरार हो गया. महिला की माने तो वह रुपए लेकर जुआ और शराब में पैसा बर्बाद कर देता है इस कारण माता पिता उसके साथ नहीं रहना चाहते हैं. बता दें विभा देवी ने अपने पति के बड़े भाई पर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. जिसके बाद पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

Share This Article