बाढ़ कोर्ट में आज होगी अनंत सिंह की पेशी, अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी की कोर्ट में होंगे पेश

City Post Live - Desk

बाढ़ कोर्ट में आज होगी अनंत सिंह की पेशी, अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी की कोर्ट में होंगे पेश

सिटी पोस्ट लाइवः एके 47 बरामदगी मामले में 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में बेउर जेल भेजे गये अनंत सिंह की आज बाढ़ कोर्ट में पेशी होनी है। अनंत सिंह एके 47 मामले में आज बाढ़ के अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी की कोर्ट में पेश होंगे। विधायक की पेशी को लेकर सुरक्षा के बेहद तगड़े इंतजाम किये गये हैं। बीते 16 अगस्त को विधायक के पैतृक आवास से एके-47 और हैंड ग्रेनेड की बरामदगी के मामले में उनकी पेशी होनी है. विधायक को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था लेकिन आज ही उनकी पेशी हो रही है. बीते 25 अगस्त को अनंत सिंह को पुलिस ने बाढ़ कोर्ट में पेश किया था.

अनंत सिंह ने दिल्ली की साकेत कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था. उसके बाद उनको ट्रांजिट रिमांड पर बिहार लाया गया था. उसी दिन कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 30 अगस्त को मुकर्रर की थी.बाढ़ पुलिस को अनंत सिंह की रिमांड मिल चुकी है. बाढ़ के एसीजेएम कोर्ट ने अनंत सिंह को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजे जाने का आदेश दिया है. आज पुलिस रिमांड की औपचारिकताएं कोर्ट से पूरी होंगी तथा एसआईटी बेऊर जेल के अधीक्षक को कागजात सौंपेगी.

Share This Article