नीरज कुमार को चुनाव जीताने के लिए अनंत सिंह का जेल ट्रांसफर
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार सरकार के अनुसार सुरक्षा कारणों से मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह को पटना के बेउर सेंट्रल जेल से भागलपुर स्पेशल सेंट्रल जेल भेंज गया है. अनंत सिंह को कड़ी सुरक्षा के बीच मंगलवार को भागलपुर जेल भेज दिया गया.लेकिन अनंत सिंह के समर्थक अनंत सिंह के जेल ट्रान्सफर की वजह जेडीयू के एमएलसी नीरज कुमार की शाजिष बता रहे हैं. उनका मानना है कि नीरज कुमार दिसंबर में विधान पार्षद का चुनाव लड़ने वाले हैं. इस चुनाव में अनंत सिंह की वजह से उनकी हार ना हो जाए इसलिए उन्हें बहुत दूर भेंज दिया गया.
गौरतलब है कि बाहुबली विधायक अनंत सिंह हत्या की सुपारी देने और साजिश रचने के अलावे अपने गांव लदमा स्थित घर से एके-47 (AK-47) और हैंड ग्रेनेड के साथ कारतूस के बरामदगी मामले को लेकर जेल में बंद हैं.भागलपुर जेल में शिफ्ट होने के बाद अनंत सिंह की कोर्ट में हाजिरी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से होगी. भागलपुर में अनंत सिंह से सप्ताह में एक दिन सोमवार को ही दो लोगों से मुलाकात कर सकते हैं. सोमवार को सुबह आठ बजे से बारह बजे के बीच ही मुलाकातियों से उनकी मुलाकात हो सकती है.
बाहुबली विधायक अनंत सिंह को भागलपुर के विशेष केंद्रीय कारा के तृतीय खंड में रखा गया है. इससे पहले भी 2015 में मोकामा के विधायक अनंत सिंह को विशेष केंद्रीय कारा में पटना से भागलपुर शिफ्ट किया गया था. उस समय भी उन्हें विशेष केंद्रीय कारा के तृतीय खंड में ही रखा गया था. 2015 में अनंत सिंह के पड़ोसी सीवान के बाहुबली पूर्व सांसद शहाबुद्दीन थे.