सिटी पोस्ट लाइव :कोर्ट द्वारा सजा सुनाये जाने से बौखलाए बाहुबली नेता और मोकामा से विधायक रहे अनंत सिंह ने जज साहेब पर ही हमला बोल दिया.एक केस में 10 साल की सजा सुनने के बाद अनंत सिंह ने जज को सरकार का आदमी बता दिया. एक तरफ उन्होंने जज पर सवाल उठाया वहीँ ये भी कह दिया कि उन्हें न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है. वो सुप्रीमकोर्ट और हाईकोर्ट तक जाएंगे.
गौरतलब है कि साल 2015 में उनके पटना के सरकारी आवास से अत्याधुनिक हथियार इंसास के 6 खाली मैगजीन और एक बुलेट प्रूफ जैकेट की बरामदगी हुई थी. 7 साल बाद गुरुवार को पटना के MP-MLA कोर्ट ने इस केस में अनंत सिंह के खिलाफ सजा सुनाई है.7 साल पहले बाढ़ में पुटुश यादव नाम के युवक की हत्या हुई थी. इसकी हत्या का आरोप भी अनंत सिंह के ऊपर लगा था. 2015 में यह मामला चल ही रहा था. उसी बीच अनंत सिंह के ऊपर बिहटा के रहने वाले राजू सिंह का अपहरण करने का केस दर्ज हुआ था.
इसी मामले में 24 जून 2015 को पटना पुलिस ने भारी संख्या में फोर्स के साथ हार्डिंग रोड में अनंत सिंह के सरकारी आवास पर छापेमारी की थी. उस वक्त IPS विकास वैभव पटना के SSP और चंदन कुशवाहा सिटी एसपी सेंट्रल थे.उस वक्त पुलिस ने उनके सरकारी आवास को पूरी तरह से खंगाल दिया था. इसी छापेमारी से पहले खून से सने हुए कुछ कपड़े पुलिस के हाथ लगे थे. इसके बाद इंसास के 6 खाली मैगजीन और एक बुलेट प्रूफ जैकेट पुलिस के हाथ लगा था. अनंत सिंह को पुलिस पकड़ कर अपने साथ ले गई थी.स मामले में उस वक्त सचिवालय थाना में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ था. राजू सिंह के अपहरण मामले में उन्हें जेल भेजा गया था.