सिटी पोस्ट लाइव : पाटलिपुत्र से बीजेपी के सांसद रामकृपाल यादव के रिश्तेदारों पर गैंगरेप का आरोप लगा है. गौरतलब है कि कल ही खुलासा हुआ था कि सांसद के रिश्तेदार ने अपने मनेर स्थित ईंट भट्ठा पर एक नाबालिग लड़की के साथ कई लोगों के साथ मिलकर तीन दिनों तक गैंगरेप करता रहा. पुलिस ने इस मामले में त्वरित कारवाई करते हुए इस गैंगरेप में रेणु देवी ,वासु उरांव, पिंटू उरांव व राजेंद्र उरांव को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन इस रेपकांड का प्रमुख अभियुक्त सनासाद का रिश्तेदार मनेर के पूर्व प्रखंड प्रमुख के पति चंदन कुमार अब तक पुलिस गिरफ्त से बाहर है.वह फरार है.पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी करने का दावा कर रही है.
गौरतलब है कि पटना जिले के मनेर में झारखंड से भटक कर आई एक 14 वर्षीया किशोरी को बंधक बनाकर ब्यापुर स्थित ईट भट्ठे पर 3 दिनों तक गैंगरेप किया गया. ईट भट्ठा पाटलिपुत्र के बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव के रिश्तेदार का है. सांसद के रिश्तेदार समधी के बेटे ने अन्य लोगों के साथ मिलकर लड़की के साथ 3 दिनों तक गैंगरेप किया. शुक्रवार को लड़की किसी तरह से भागी. मामले को दबाने का भरसक प्रयास किया गया. लेकिन रेप के आरोपी दबंग मामले को दबाने में सफल नहीं हुए. पीड़िता को मनेर, दानापुर और पटना के महिला थाना तक ले जाया गया. शुक्रवार को मामले का खुलासा हुआ और शनिवार की शाम को पुलिस ने पीड़ित लड़की का मेडिकल कराया. सवाल ये उठ रहा है कि क्या पुलिस संसद के रिश्तेदार को बचाना चाहती है? क्यों वह अभीतक गिरफ्तार नहीं हुआ जबकि वह प्रमुख अभियुक्त है? क्यों पीड़ित लड़की का मेडिकल 24 घंटे के बाद पुलिस ने कराया?