सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में विधानसभा चुनाव को ले कर बिहार पुलिस ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. खबर है कि कैमूर में पुलिस ने छापेमारी के दौरान 5 हजार के इनामी कुख्यात डकैत जो कि 20 सालों से फरार था, को पकड़ कर बड़ी कामयाबी हासिल की.
डकैत की पहचान भगवानपुर के बेल्डी गाँव में रहनेवाले दारोगा लोहार के रूप में हुई है. थाना भगवानपुर क्षेत्र के रामाशीष कोइरी उर्फ दादा गिरोह का 20 वर्षों से फरार कुख्यात डकैत एवं अपहरण करने वाला दारोगा लोहार को बिहार यूपी के बार्डर से गिरफ्तार किया गया.
खबर के मुताबिक, रामाशीष कोइरी उर्फ दादा गिरोह अपहरण और डकैती में सक्रिय रहता था. इन्होंने अपनी एक टीम बना ली थी जिसका हिस्सा दारोगा लोहार और इनके खिलाफ अपहरण डकैती और हत्या से जुड़े कई एफआईआर थाणे में दर्ज है. इसके एक साथी (तूफानी पासवान) को हाल में ही हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया था और अब 20 सालों से फरार दारोगा लोहार को भी गिरफ्तार कर चुकी है.