डायन कहकर गाली गलौज करने व सोने का चेन भी छीनने का लगाया आरोप
सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: हैदरनगर थाना के बहरपुरा गांव निवासी जरीना खातून और मो. जाकिर अंसारी ने हैदरनगर थाना में अलग-अलग मामला दर्ज कराया है। जरीना खातून ने थाना को दिए गये आवेदन में लिखा है कि सोमवार की शाम वह अपने घर के किचेन में खाना बना रही थी। उसी वक्त बगल के शौकत अंसारी, जाकीर अंसारी व मो. फयाज अंसारी घर में घुसकर डायन कहकर मारपीट करने लगे। बीच बचाव करने पर उन्होंने उनके पति सलीम अंसारी व देवर सद्दाम अंसारी को भी लात घूंसे से पीटा है। जरीना का आरोप है कि बगल के यह लोग उन्हें गत एक वर्ष से डायन कह कर प्रताड़ित करते हैं। जबकि मो. जाकिर अंसारी ने हैदरनगर थाना को लिखित आवेदन में कहा है कि शाम सात बजे उनके घर के बगल के सलीम अंसारी, सद्दाम अंसारी, कुर्बान अंसारी, जहीर अंसारी, जरीना बीबी व बसीहन बीबी लाठी डंडा के साथ उनके घर में घुसकर मारपीट की। उन्होंने आरोप लगाया है कि जैनब खातून को डायन कहकर गाली गलौज भी किया व सोने का चेन भी छीन लिया है। घटना में जाकिर अंसारी का सिर भी फट गया है। उनका इलाज हेल्थ एंड वेल्नेस सेंटर हैदरनगर में किया गया। वहीं जरीना खातून, सलीम अंसारी व सद्दाम अंसारी ने भी अंदुरुनी चोट की बात कही है। उन्होंने भी हेल्थ एंड वेल्नेस सेंटर में रात्री में इलाज कराया है। इस संबंध में थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों का अलग-अलग मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि वह स्वयं मामले की छान बीन में जुट गये हैं। छानबीन के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।