नवादा : शराब ना पीने को लेकर अधिकारी व जवानों सहित सभी पुलिसकर्मियों ने खाई कसम

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : नवादा जिले के रजौली थाना परिसर में शराब न पीने को लेकर अधिकारी जवान दफादार चौकीदार ने कसम खाया कि शराब नहीं पिएंगे. बताते चलें कि शुक्रवार को रजौली थाना परिसर में मुख्यमंत्री के आवाहन पर फिर से एक बार अधिकारियों ने शराब न पीने को लेकर कसमें खाई है. इसे लेकर रजौली थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर दरबारी चौधरी के नेतृत्व में रजौली थाना में पदस्थापित सभी जवान सभी अधिकारी सभी चौकीदार और दफेदार ने मिलकर एक बार फिर से शपथ ली कि पूरे जीवन में शराब का सेवन नहीं करेंगे और शराब बेचने वाले माफियाओं को संरक्षण भी नहीं देंगे.

यदि किसी भी तरह हमारी संलिप्तता पाई गई तो  हम लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए. शपथ ग्रहण के बाद सभी अधिकारियों और जवानों और चौकीदार और दफेदारों ने मुख्यमंत्री के लाइव कार्यक्रम से जुड़कर उनका संबोधन सुना. इस मौके पर रजौली अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार पांडे, सर्किल इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिन्हा, रजौली थाना प्रभारी दरबारी चौधरी और सभी अधिकारी और सभी जवान सहित सभी पुलिसकर्मी उपस्थित रहे.

दिनेश गुप्ता के साथ सनोज कुमार संगम की रिपोर्ट

Share This Article