- “बच्चों मुझे माफ़ करना ,मैं नशे में हूँ “ इसी तर्ज पर बिहार के बक्सर जिले के नवानगर थाना क्षेत्र के खरवनिया गांव के मिडिल स्कूल के हेड मास्टर दिनेश सिंह अपने ही स्कूल के बच्चों से माफ़ी मांगते नजर आ रहे थे .लेकिन बच्चों ने उन्हें माफ़ नहीं किया .घटना शुक्रवार की है जब प्राचार्य दिनेश सिंह नशे में धुत्त होकर स्कूल पहुंच गए. बच्चों ने अपने माता-पिता को टीचर के नशे में होने की सूचना दे दी.फिर क्या था मां-बाप स्कूल पहुँच गए .पकडे गए प्राचार्य साहब .प्राचार्य माफ़ी मांगते रहे लेकिन गाववालों ने उनकी एक ना सूनी और पुलिस को सूचना दे दी. पहुंची पुलिस ने दिनेश को गिरफ्तार कर लिया.स्कूल के बच्चों ने टीचर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. स्कूल के बच्चों द्वारा अपने ही शिक्षक को गिरफ्तार कराये जाने का यह पहला मामला है .
गिरफ्तार किए जाने पर दिनेश बच्चों और उनके अभिभावकों से माफ़ी मंगाते नजर आये “ मैं नशे का आदी नहीं हूं. एक बार हो गलती हो गई .मैं रोज-रोज शराब नहीं पीता. मुझे माफ कर दीजिए. मैंने स्कूल और गांव के लिए काफी काम किया है.आगे ये गलती फिर नहीं होगी.” लेकिन यहाँ कोई कहाँ पिघलनेवाला था.नगर थाना के थानाध्यक्ष जुनैद आलम ने कहा कि गुप्त सूचना मिलने पर हमलोग स्कूल गए थे और दिनेश को गिरफ्तार किया. इनका मेडिकल कराया गया है और अल्कोहल की मात्रा बहुत अधिक पाया गया है.
Comments are closed.