सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में जिला कृषि पदाधिकारी को डेढ़ लाख रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है. दरअसल, पटना से निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम पूर्णिया पहुंची, जहां अधिकारी को रंगे हाथों पकड़ा गया. कृषि अधिकारी की पहचान शंकर कुमार झा के रूप में हुई है, जिसके ऊपर कार्रवाई की जा रही है.
वहीं खबर की माने तो, शंकर कुमार झा के खिलाफ खाद-बीज व्यवसायी बमबम आलोक चौधरी ने निगरानी मुख्यालय में एक शिकायत दर्ज कराई थी. इस शिकायत के बाद ही मुख्यालय के आदेश पर आरोपों की जांच और पूरे मामले की पड़ताल के लिए एक स्पेशल टीम का गठन किया गया. इस टीम को लीड करने की जिम्मेवारी डीएसपी विमलेंदु कुमार वर्मा को दी गई, जिसके बाद मंगलवार को यह टीम पूर्णिया पहुंची. जिला कृषि पदाधिकारी के ऑफिस में पूरा जाल बिछाया.
टीम के द्वारा बनाये गए इस प्लान के मुताबिक, जैसे ही शिकायत करने वाला शख्स रुपए लेकर वहां पहुंचा और शंकर कुमार झा ने उसे लिया, वैसे ही निगरानी ने वहां पहुंच गई. निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने सीधे शंकर कुमार झा को रंगे हाथों पकड़ लिया. इनके ऊपर खाद-बीज दुकान का लाइसेंस वापस बहाल करने के लिए 1.5 लाख रुपए घूस मांगने का आरोप लगाया था.