सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में अपराधी खौफ (Fearless Hooliganism:) कायम करने में जुटे हुये हैं. बेगूसराय में बेखौफ बदमाशों ने पिछले सप्ताह फायरिंग कर दहशत फैला दी थी.अब एकबार फिर से फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश हुई है. बुधवार को बदमाशों ने जमीन के विवाद में बाइक सवार एक युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.सिंघोल थाना क्षेत्र के पंचबा गांव में बुधवार को हुई घटना में घायल युवक का नाम इरशाद आलम है. बताया जा रहा है कि एक जमीन को उसने कुछ दिन पहले खरीदा था. उसी जमीन को एक डॉक्टर ने भी खरीद रखा था. इसको लेकर डॉक्टर उसे आए दिन जान से मारने की धमकी देता था. इरशाद का आरोप है कि डॉक्टर ने ही कुछ बदमाशों को पैसे देकर उस पर हमला करवाया है.
इतना ही नहीं बेगुसराय के मटिहानी थाना से कुछ ही फर्लांग की दुरी दो मोटरसाइकिलों में सवार चार बदमाशों ने जोरदार फायरिंग करते हुए इलाके में दहशत फैला दी. चारों आरोपी दो किमी तक फायरिंग करते हुए थाने के सामने से आराम से निकल गये. बदमाशों ने पांच राउंड फायरिंग की. पुलिस ने दावा किया है कि बदमाशों की पहचान कर ली गई है. जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा.
मटिहानी में फायरिंग के बाद पुलिस ने चेकिंग अभियान शुरू कर दिया. सड़कों से गुजर रहे हर दो पहिया वाहनों की कड़ाई से जांच-पड़ताल की जा रही है. पुलिस का कहना है कि बदमाशों के बीच ही आपसी लड़ाई है. एक गुट के बदमाश दूसरे गुट के बदमाशों में दहशत पैदा करने के लिए इन दिनों फायरिंग कर रहे हैं.जिले के एसपी योगेंद्र कुमार के अनुसार बदमाशों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है.