सिटी पोस्ट लाइव : राजधानी पटना से सटे बिहटा अब अपराधियों का सेफ इलाका बनता जा रहा है. जिसके कारण 36 घंटे के अंदर चार हत्याओं का मामला सामने आ चुका है। एक बार फिर बिहटा में एक लापता युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। दरअसल बिहटा एयरफोर्स स्टेशन के पास बधार में दो दिनों से लापता युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। वही मृतक युवक की पहचान बिहटा थाना क्षेत्र के पतसा गांव निवासी स्व. रामायण ठाकुर का 32 वर्षीय पुत्र वरुण ठाकुर के रूप में हुई है वही स्थानीय लोगो ने की सूचना तत्काल बिहटा पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल दानापुर भेज दिया।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि वरुण ठाकुर बिहटा के सिकंदरपुर स्थित ईएसआईसी अस्पताल में बिजली मिस्त्री का काम करता था ।वही दो दिन पूर्व शाम को घर से बोल कर निकला था कि ईएसआईसी अस्पताल में काम करने जा रहा हूं जब अगले दिन वह घर नहीं लौटा तब परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी और लापता होने का आवेदन थाना में भी दिया। इसके बाद पुलिस छानबीन शुरू की थी कि रविवार दोपहर भी बिहटा एयरफोर्स स्टेशन के पास एक शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर परिजनों के द्वारा शव की पहचान किया गया।
फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है वहीं मृतक के परिजन सोनू कुमार ने बताया कि वरुण ठाकुर काफी अच्छे इंसान थे बिहटा ईएसआईसी अस्पताल में बिजली मिस्त्री का काम करता था वही उन्होंने हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि शव को देखने से पता चलता है कि उनकी हत्या की गई है और आंखें भी निकाल ली गई है और शरीर पर कई जगह कटे के भी निशान है । फिलहाल परिवार को भी अभी तक इसका पता नहीं कि आखिरकार हत्या क्यों हुई है और किसने किया है। इधर मौत की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया मैं मिस्टर बबलू कुमार का 5 साल पूर्व शादी हुआ था और एक बेटा 4 साल का है। वहीं मृतक युवक पिछले 3 सालों से बिहटा के सिकंदरपुर स्थित ईएसआईसी अस्पताल में काम कर रहा था।
वैसे शव को देखने से प्रतीत होता है कि हत्या कहीं और करके शव को ठिकाने लगाने के लिए झाड़ियों के पीछे फेंक दिया गया था।वही स्थानीय लोगों ने शव को देखा आउट पुलिस को सुचना दिया। वही मृतक ब्लू टीशर्ट में है जबकि मृतक के शरीर से कपड़े भी उतारा हुआ है जिससे प्रतीत होता है कि इसके साथ किस तरह की अनहोनी हुई होगी। गौरतलब हो कि बिहटा में पिछले 36 घंटा के अंदर चार हत्या का मामला सामने आ चुका है वहीं शनिवार की देर रात अमनाबाद बालू घाट पर बालू वर्चस्व को लेकर बालू माफियाओं के बीच गोलीबारी हुई जिसमें एक युवक की मौत हो गई वहीं रविवार की दोपहर दो दिनों से लापता युवक का शव मिलने के बाद परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया। इधर हत्याओं के बाद से बिहटा इलाके में दहशत का माहौल बन चुका है लोगों में भी अब अपराधियों का डर बढ़ने लगा है.
इस तरह की घटना होने से अब एक बार फिर बिहटा में प्रशासनिक मुस्तैदी और गश्ती पर भी कई सवाल उठने शुरू हो चुके हैं। वही इस सम्बंध में बिहटा थानाध्यक्ष ऋतुराज सिंह ने बताया कि बिहटा एयरफोर्स स्टेशन के पास सड़क किनारे बधार में शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव की पहचान परिजनों के द्वारा किया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया है साथ ही परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है लेकिन अभी तक थाने में लिखित आवेदन नहीं आया है वहीं मृतक की पत्नी ने शनिवार को अपहरण का मामला बिहटा थाना में दर्ज करवाया था। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला स्पष्ट हो पाएगा की हत्या है या और कुछ। वही उन्होंने यह भी कहा कि परिजनों के तरफ से इस मामले को लेकर अभी तक कोई लिखित आवेदन नहीं मिला है मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पटना से निशांत कुमार की रिपोर्ट