50 लाख लूटने के बाद चोरों ने लिखा संदेश-‘ भाभीजी आप बहुत सुंदर और अच्छी हैं’
सिटी पोस्ट लाइव : राजधानी पटना में छठ पूजा के दौरान चोरी की एक अजीबो-गरीब घटना हुई है. चोरों ने घर के सारे सामान चुरा लिए. लगभग 50 लाख का सामान चुराने के बाद वो मकान मालकिन को धन्यवाद करना नहीं भूले. चोरो ने मकान मालकिन के ड्रेसिंग टेबल के शीशे पर लिखा-“ भाभी जी आप बहुत सुंदर और अच्छी हैं”. ये चोरी की घटना पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के पीसी कॉलोनी के बाल्मीकि सदन के दो फ्लैट्स में हुई है.
दो परिवार अपने फ्लैट्स बंद कर छठ पूजा के लिए अपने गावं गए थे.जब वो वापस लौटे तो पता चला कि उनकी सारी सम्पति चोरी हो चुकी है.चोरों ने ईन दोनों फ्लैट्स से 50 लाख के ऊपर के जेवरात और 1000000 रुपये नगदी चुरा लिया है. चोर सारे दस्तावेज भी अपने साथ लेते गए.लेकिन सबसे ख़ास बात कि चोरी के बाद चोर धन्यवाद देना नहीं भूले.उन्होंने ड्रेसिंग टेबल के शीशे पर फ्लैट मालकिन के नाम संदेश लिखा- भाभी जी आप बहुत सुंदर ,मालदार और अच्छी हैं.
पुलिस के अनुसार नालंदा का एक परिवार जो संयुक्त रूप में पटना के हनुमान नगर स्थित पीसी कॉलोनी के बाल्मीकि सदन के दो फ्लैटों में एकसाथ रहता था. छठ पर्व को लेकर दोनों परिवार अपने गांव गए हुए थे. इसी दौरान उनके फ्लैट्स में चोरों ने हाथ साफ़ कर लिया.फ्लैट मालिक का आरोप है कि जब इस मामले को दर्ज करवाने वो पत्रकार नगर थाने पहुंचे तो वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने ड्यूटी चेंज होने का बहाना बनाकर FIR लिखने से भी मना कर दिया.