सिटी पोस्ट लाइव – एक कहावत तो अपलोगो ने बहुत सुना होगा सुपवा हसे चलनिया के फुलवारीशरीफ थाने में देखने को मिला खुद नसे में धुत होकर नशेड़ी भाई का शिकायत लिखवाने थाने पहुचा बड़ा भाई | पुलिस ने करवा डाली जांच हुई शराब पिने की पुष्टि फुलवारी शरीफ के उत्तरी संगत निवासी रंजीत कुमार अपने छोटे भाई की शिकायत लेकर थाना पहुंचे थे। रंजीत का छोटा भाई राहुल नशे का आदी रहा है। रंजीत ने यह सोच रखा था कि राहुल को नशे की हालत में वह जेल भिजवा देगा। इसी सोच के साथ रंजीत कुमार राहुल को पकड़कर खाना लेकर आया लेकिन रंजीत खुद शराब के नशे में था। पुलिस को इसकी भनक लग गई।
मिन्नतें करता रहा
पुलिस ने राहुल के साथ साथ रंजीत की भी जांच कर डाली। इतने रंजीत के शराब में नशे की पुष्टि हो गई। थाना प्रभारी ने दोनों भाइयों को हाजत में बंद करने का निर्देश दे डाला। रंजीत फुलवारी शरीफ थाना प्रभारी से लाख मिन्नतें करता रहा लेकिन पुलिस के आगे उसकी एक न चली। थाना प्रभारी इकरार अहमद ने बताया कि रंजीत का छोटा भाई नशा करता था और उसी को पकड़वाने खुद नशे की हालत में थाना पहुंच गया। घटना के बाद पूरे इलाके में रंजीत के इस बात की चर्चा होनी शुरू हो गई है।