पैसों की खातिर दोस्त बना दुश्मन, चाकू से हत्या करने के बाद तेजाब से जलाया

City Post Live - Desk

पैसों की खातिर दोस्त ने दोस्त की ली जान, चाकू से हत्या करने के बाद तेजाब से जलाया

सिटी पोस्ट लाइव : पटना सिटी गोपालपुर थाना क्षेत्र के उदैन गांव में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. जहां एक दोस्त ने पैसों की खातिर अपने ही दोस्त की निर्मम हत्या कर उसे तेजाब से जला दिया. दरअसल मनीष नाम के युवक से उत्तम कुमार की दोस्ती थी. उत्तम गाड़ी की खरीद -विक्री का काम मनीष के साथ करता था. इसलिय उत्तम ने मनीष को गाड़ी के लिये चार-पाँच लाख रुपये दिय थे. लेकिन मनीष पैसे लेने के बाद लगातार उत्तम से दूरियां बनाना शुरू कर दिया. जानकारी अनुसार दो दिन पहले उत्तम की मनीष से फोन पर बात हुई, जिसके बाद मनीष ने उत्तम को पैसे लेने के लिये गुरुवार शाम राम कृष्णा नगर के पास बुलाया.

इधर उत्तम अपने दोस्त के साथ बाईक से मनीष से मिलने गया. लेकिन उसके बाद गोपालपुर थाना के उदैन गाँव के पास से उत्तम का शव खेत में पड़ा मिला. जबकि उसका दोस्त गंभीर हालत में अचेत पाया गया. उत्तम के शरीर पर गम्भीर चोट के निशान पाए गए. सर से लेकर पेट तक चाकू मारा गया था और कान के पास एसिड डाल दिया गया. जबकि उसके दोस्त की हालत गंभीर बताई जा रही है. उसके शरीर पर भी चाकू के कई घाव हैं. घटना की सुचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जबकि उत्तम के दोस्त को इलाज के लिए राम कृष्णा नगर स्थित सेंट्रल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. गौरतलब है कि इस मामले में मनीष की गिरफ़्तारी नहीं हुई है. पुलिस मनीष की तलाश में जुटी है. फ़िलहाल पूरे मामले पर पुलिस कुछ भी बताने से इंकार कर रही है. इस मामले का पर्दाफाश तभी हो सकता है जब उत्तम का घायल दोस्त होश में आये या हत्या के आरोपी मनीष पकड़ा जाए. प्रथम दृष्टया में यह मामला पैसों के लिए हत्या का लगता है. लेकिन अभी इसकी पुष्टि होनी बाकी है.

Share This Article