बेगूसराय : अपराधियों से दहशत में व्यवसाई, FB पर लाइव आकर हथियार रखने की दे रहे सलाह

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में अब व्यवसाई किस तरह अपराधियों से दहशत में हैं. इसका अंदाजा खुद इस बात से लगाया जा सकता है कि अब व्यवसाई फेसबुक पर लाइव आकर एक दूसरे को हथियार रख कर अपनी सुरक्षा स्वयं करने की सलाह दे रहे हैं । बेगूसराय में तेजी से वायरल हो रहा एक वीडियो में इस बात की पुष्टि हो रही है. जिसमें पीपी ज्वेलर्स के मालिक प्रमोद पोद्दार  पटना लूट के बाद खुद फेसबुक पर लाइव होकर व्यवसायियों से धारदार हथियार के साथ-सथ पिस्तौल रखने की सलाह दे रहे हैं तथा कह रहे हैं कि अगर पुलिस आवे तो उन्हें यह बताया जाए कि आप हमारी सुरक्षा करने में विफल हैं.

इसलिए हम लोगों ने अपनी सुरक्षा स्वयं करने का फैसला लिया है। दरअसल पिछले दिनों व्हाट्सएप कॉल एवं मोबाइल के माध्यम से पीपी ज्वेलर्स के मालिक प्रमोद कुमार पोद्दार से अपराधियों ने 1500000 रुपए की मांग की थी । जिसके बाद आक्रोशित होकर प्रमोद कुमार पोद्दार ने प्रशासन पर सवाल खड़े किए थे एवं अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया था। लेकिन अब तक  अपराधियों पर पुलिस की पकड़ नहीं होने से एक बार फिर प्रमोद कुमार पोद्दार नाराज हैं एवं उन्होंने फेसबुक पर लाइव आकर व्यवसायियों से आक्रोश पूर्ण अपील की है ।

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

Share This Article