पटना : एडीएम के पुत्रों की गुंडई, ठेकेदार पर खूब बरसाई गोलियां

City Post Live - Desk

पटना : एडीएम के पुत्रों की गुंडई, ठेकेदार पर खूब बरसाई गोलियां

सिटी पोस्ट लाइव : राजधानी पटना में नाले को लेकर खूब गोलियां दागी गई. मामला गर्दनीबाग थाना आंतर्गत पुलिस कॉलोनी का है जहां एडीएम साहेब के घर तक नाला व सड़क ढलाई करने की बात नहीं मानने पर उनके बेटे ने अपनी गुंडई दिखाई. इतना ही नहीं उन पर कुल पांच राउंड गोलियां भी बरसाई. जानकारी अनुसार खाद्य आपूर्ति में एडीएम पद पर तैनात उदय प्रताप सिंह के पुत्र मारकंडे कुमार और भाई अजय कुमार ने एलएनटी ठेकेदार सोनपुर निवासी युवराज सिंह पर गोलियों की बौछार कर दी. युवारज सिंह ने किसी तरह से भाग कर अपनी जान बचाई. घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और एडीएम के पुत्र मारकंडे कुमार और अजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया. ठेकेदार युवराज के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. वहीँ पुलिस ने घटनास्थल से दो बंदूक का खोखा, एडीएम साहब के घर से एक राइफल, राइफल की पच्चीस गोलियां, और बंदूक की 20 गोलियां बरामद की है. साथ ही एडीएम के पुत्र मारकंडे कुमार और अजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।बताते चले कि एडीएम के पुत्रों की गुंडागर्दी और गोलियों की तर्ताराहत से पूरा इलाका थर्रा उठा. हैरान करने वाली बात ये है कि वारदात के दौरान खुद एडीएम साहेब भी मौके पर मौजूद थे. लेकिन उन्होंने अपने पुत्रों को रोकने की कोशिश भी नहीं की. गौरतलब है कि एडीएम के का घर उसी इलाके में है जहां कुछ दिनों से ड्रेनेज सिस्टम को ठीक करने के लिए नाला और रोड बनाने का काम चल रहा है. लोगों का कहना है कि एडीएम के बेटे जबरन कंपनी को अपने घर के गेट तक निर्माण करवाने के लिए ठेकेदार और उनके मजदूरों पर दबाव डाल रहे थे. लेकिन ठेकेदार ने उनकी बात मानने से साफ इन्कार कर दिया. जिसके बाद एडीएम के बेटों ने जमकर गोलियां दागी ताकि सडक का निर्माण उनके घर तक हो.

ये भी पढ़ें- कई महीनों के बाद आखिर पकड़ा गया शातिर चोर

Share This Article