City Post Live
NEWS 24x7

पटना शेल्टर होम में मरने के बाद दो लड़कियों को भर्ती कराया गया था अस्पताल में

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

पटना शेल्टर होम में मरने के बाद दो लड़कियों को भर्ती कराया गया था अस्पताल में

सिटी पोस्ट लाइव :राजधानी पटना के राजीव नगर स्थित शेल्टर होम ‘आसरा’ में दो युवतियों की मौत के मामले में एक नया मोड़ आ गया है. अभीतक आसरा होम के संचालक द्वारा ये दावा किया जा रहा था कि बीमार पड़ने के बाद दो महिलाओं को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था .लेकिन पीएमसीएच प्रबंधन ने बड़ा खुलासा किया है कि जिस वक्त युवतियों को इलाज के लिये अस्पताल में लाया गया था, दोनों की मौत हो चुकी थी.यानी मौत हो जाने के बाद उन्हें दिखावे के लिए अस्पताल में भर्ती करने की कोशिश की गई.इतना ही नहीं बल्कि लड़कियों की मौत 10 अगस्त को हुई थी और उन्हें अस्पताल पहुँचाया गया 12 अगस्त को. 

पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ. राजीव रंजन के इस दावे के बाद अब यह साफ़ हो गया है कि दोनों युवतियों की मौत शेल्टर होम में ही हुई थी और मामले की लीपापोती करने के मकसद से ही उन्हें पीएमसीएच में भर्ती करा दिया गया.पुरे देश में मुज़फ्फरुर बालिका गृह कांड को लेकर बिहार की थू-थू हो रही है.  इस बीच राजधानी के शेल्टर होम की दो महिलाओं की रहस्यमय मौत के बाद एक न्य विवाद पैदा हो गया है. गौरतलब है कि दो दिन पहले ही बीते शुक्रवार को यहां से लड़कियों ने भागने की कोशिश की लेकिन उन्हें पकड़ लिया गया.

इस घटना के दो दिन बाद उसी शेल्टर होम की दो लड़कियों की मौत की खबर आई है. दोनों युवतियों की मौत शनिवार की शाम को ही हुई थी, लेकिन इस घटना की जानकारी पुलिस को नहीं दी गई थी. इस मौत के बाद पटना का आसरा शेल्टर होम फिर से विवादों में आ गया है. फिलहाल दोनों युवतियों की मौत के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने नहीं आ सकी है. इस मामले में किसी सरकारी अधिकारी का पक्ष भी अब तक नहीं मिल सका है. जिस शेल्टर होम में ये मौत हुई है उसका संचालन एक एनजीओ करता है, जो बिहार के समाज कल्याण विभाग के अधीन आता है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.