मोतिहारी : जागरुकता चौपाल लगाने पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों पर जानलेवा हमला

City Post Live - Desk

मोतिहारी : जागरुकता चौपाल लगाने पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों पर जानलेवा हमला

सिटी पोस्ट लाइव : पूर्वी चम्पारण के हरसिद्धि प्रखंड में प्रशासनिक अधिकारियों और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों पर जानलेवा हमला हुआ है ।हमला हरसिद्धि प्रखंड के जागा पाकड़ के महादलित बस्ती में हुआ है । हमला में हरसिद्धि के बीडीओ सुनील कुमार सहित तीन पुलिस कर्मियों को गम्भीर चोटें आयी हैं, जिन्हें अरेराज अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है । दरअसल,प्रशासन को यह लगातार सूचना मिल रही थी कि जागा पाकड़ के इस महादलित बस्ती में कोरोना बन्दी के नियमों का उलंघन किया जा रहा है । जिसके बाद डीएम के विशेष आदेश पर आज हरसिद्धि के बीडीओ सुनील कुमार पुलिस बल के साथ गांव में जागरुकता चौपाल लगाने पहुँचे ।

गाँव में ये सभी जैसे ही पहुँचे कि ग्रामीणों ने पृरी टीम पर हमला बोल दिया । हमला में ग्रामीणों ने जमकर पत्थर चलाये ।टीम के सदस्यों ने भागकर,किसी तरह से अपनी जान बचाई है । इस हमले में घायलो की हालत चिन्ता जनक बनी हुई है लेकिन सभी खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं ।अनुमंडल अस्पताल पहुँचे अरेराज के एसडीओ धीरेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि जागा पाकड़ गाँव में डीएम के आदेशानुसार आज कोरोना बन्दी के नियमों की जानकारी देने के साथ ग्रामीणों को एईएस से भी बचाव की जानकारी दी जानी थी,जिसके लिए चौपाल का आयोजन किया गया था ।

जहाँ ग्रामीण एकजुट होकर बीडीओ को घेरने का प्रयास किया । बीडीओं की सूचना पर अरेराज एसडीओ दल-बल के साथ पहुँचे जहाँ पर हमला किया गया था । अरेराज एसडीओ ने बताया कि उनके अंगरक्षक सहित कई लोगों को गम्भीर चोटें आई हैं ।साथ ही, पाँच अन्य को हल्की चोट लगी है ।बीडीओं के साथ स्वास्थ्य विभाग की भी टीम थी,जिन्हें सुरक्षित निकाला गया है । जागरूकता और मदद पहुँचाने में भी जान सुरक्षित नहीं है ।जब अधिकारियों को लोग बख्शने के मूड में नहीं हैं,तो सामाजिक कार्यर्ताओं और स्वयंसेवी संगठनों को, हर कदम फूंक-फूंक कर चलने की जरूरत है ।

सिटी पोस्ट के मैनेजिंग एडिटर मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

Share This Article