लोहा चोरी के बाद कोयला चोरी की जांच में जुटा प्रशासन
सिटी पोस्ट लाइव, पाकुड़: पचुवाड़ा सेंट्रल कोल ब्लॉक के कार्यस्थल से करोड़ों रूपये की लोहा चोरी के मामले के बाद जिला प्रशासन अब इस बंद कोयला खदान से कोयले की होने वाली चोरी की संभावना को लेकर जांच तेज कर दी है। डीसी कुलदीप चौधरी के निर्देश पर गुरुवार को सिविल एसडीओ प्रभात कुमार एवं जिला खनन पदाधिकारी उत्तम कुमार विश्वास पचुवाड़ा सेंट्रल कोल ब्लॉक के बंद कोयला खदान की जांच करने पहुंचे। जांच के दौरान दोनों अधिकारियों ने इस बात छानबीन की कि कहीं कोयला चोरों द्वारा बंद खदान से गत पांच वर्षों के दौरान कोयले की भी चोरी तो नहीं की गई है।
इस सिलसिले में उन्होंने खदान के आसपास के गांवों के ग्रामीणों से भी पूछताछ की।इतना ही नहीं अधिकारियों द्वारा वर्ष 2015 से बंद पड़े इस कोयला खदान जाने वाली सड़कों का भी मुआयना किया गया।मिली जानकारी के मुताबिक डीसी ने बंद कोयला खदान कोयला का उत्खनन हो रहा है या नहीं की जांच कर रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश दिया है। उल्लेखनीय है कि बीते वर्षों के दौरान पचुवाड़ा सेंट्रल कोल ब्लॉक के बंद खदान से कोयला चोरी किये जाने का मामला हमेशा सुर्खियों में रहा है। डीसी ने बताया कि एसडीओ एवं डीएमओ को पचुवाड़ा सेंट्रल कोल ब्लॉक से संभावित कोयला चोरी को लेकर जांच कर रिपोर्ट समर्पित करने के निर्देश दिये गये हैं।