गिरिडीह जिले के मंडल कारा में प्रशासन व पुलिस की छापेमारी

City Post Live

गिरिडीह जिले के मंडल कारा में प्रशासन व पुलिस की छापेमारी

सिटी पोस्ट लाइव, गिरिडीह/रांची: गिरिडीह जिले के मंडल कारा में एसडीओ राजेश प्रजापति के नेतृत्व में छापेमारी की गयी। छापेमारी शुक्रवार देर रात 12 बजे की गई थी। छापेमारी में एसडीपीओ जीत वाहन उराव, सीईओ धीरज ठाकुर, वीडीओ विभूति मंडल समेत कई पुलिस जवान थे। देर रात हुई छापेमारी को लेकर बताया जा रहा है कि जेल में कई कैदियों के पास से खैनी के अलावे एक कैदी के पास से कुछ नगद रुपए भी बरामद हुए हैं । उस कैदी का नाम अब तक सामने नहीं आ पाया है । छापेमारी की कार्रवाई देर रात 2:00 बजे तक चली, जिसमें अधिकारियों ने जेल के हर वार्ड की जांच की ।

Share This Article