बिहार के 3 तीन SDPO पर एक्शन, केस के अनुसंधान में लापरवाही बरतने का आरोप.
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के तीन एसडीपीओ (डीएसपी ) के खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू हो गई है.तीन एसडीपीओ पर कांड के अनुसंधान में भारी गड़बडी करने के आरोप में गृह विभाग ने कारवाई का आदेश दे दिया है. जिन तीन एसडीपीओ पर विभागीय कार्यवाही शुरू की गई है उनमें मधुबनी के एस़डीपीओ कामिनी बाला, कहलगांव के तत्कालीन एसडीपीओ एवं वर्तमान में निलंबित मनोज कुमार सुधांशु और रोसड़ा के तत्कालीन एसडीपीओ अरूण कुमार दूबे शामिल हैं.
एसडीपीओ अरूण कुमार दूबे के खिलाफ विभागीय कार्यवाही संचालित करने के लिए मुंगेर के डीआईजी मनु महाराज को संचालन पदाधिकारी बनाया गया है. वहीं कामिनी बाला पर विभागीय कार्यवाही संचालित करने के लिए भागलपुर के डीआईजी विकास वैभव को संचालन पदाधिकारी नियुक्त किया गया है.जबकि मनोज कुमार सुधांशु के खिलाफ विभागीय कार्यवाही संचालन को लेकर एसटीएफ के डीआईजी विनय कुमार को संचालन पदाधिकारी बनाया गया है.