लड़की से छेड़खानी का विरोध किया तो कर दिया एसिड अटैक, 8 लोग घायल
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के समस्तीपुर में एसिड अटैक का एक बड़ा मामला सामने आया है. खबर के अनुसार छेड़खानी का विरोध करने पर लड़की और उसके परिजनों पर अपराधियों ने एसिड अटैक कर दिया है. सिटी पोस्ट लाइव के संवाददाता के अनुसार हसनपुर थाना क्षेत्र के चंदरपुर गावं में तेजाब से हमला किया गया है. इस एसिड अटैक में आठ लोग घायल हो गए हैं.एक की स्थिति नाजुक बनी हुई है.उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ कर रही है.
पुलिस के अनुसार हसनपुर थाना के चंदरपुर गांव में एक लड़की खेत जा रही थी. लड़की के साथ गांव के ही दो लड़कों ने छेड़खानी का प्रयास किया. लड़की के शोर मचाने पर पीड़िता का भाई और परिवार के अन्य लोग मौके पर पहुंच गए. तब आरोपी ने उन सभी पर तेजाब से हमला कर दिया. इस एसिड एटैक में आठ लोग घायल हो गए है. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस एसिड अटैक में घायल लोगों में से एक ही हालत काफी नाजुक बताई जा रही है जिसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस के अधिकारी व्यस्तता का हवाला देकर कैमरे के सामने बोलने से मना कर दिया. लेकिन उनका कहना है कि जमीनी विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच झड़प हुई है.