बिहार में भूमि विवाद में एसिड अटैक, 9 लोग हुए जख्मी, 4 की हालत नाजुक
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के समस्तीपुर जिले से एक एसिड अटैक की बड़ी वारदात की खबर आ रही है.यहाँ भूमि विवाद में हुई झड़प के दौरान एसिड अटैक किया गया है. दलसिंहसराय थाना इलाके के केवटा गांव में घर बनाने को लेकर दो सगे भाइयों के बीच विवाद शुरू हुआ. यह यह विवाद इतना बढ़ गया कि लोग एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए. देखते ही देखते एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष पर एसिड से हमला कर दिया गया.
केवटा गांव में खेली गई एसिड की इस होली में नौ से अधिक लोग बुरी तरह झुलस गए. आनन-फानन में सभी को दलसिंहसराय अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां चार की स्थिति गंभीर बनी हुई है.घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच कर जांच में जुट गई है .इस मामले में पीड़ित पक्ष का बताना है कि वर्ष 2007 में विवादित जमीन का बंटवारा हो गया था. लेकिन आरोपी पक्ष द्वारा उस बंटवारा को नहीं माना गया जिसके बाद फिर पंचायत स्तर पर फैसला हुआ .बावजूद विशन देव राय द्वारा उस फैसले को नहीं माना गया .
शुक्रवार को फिर उसी जमीन पर घर बनाने को लेकर विवाद हुआ जहां पीड़ित पक्ष ने आरोपी पक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि पहले से ही मौके पर एसिड रखा गया था जैसे ही लोग वहां पहुंचे उन पर एसिड से हमला कर दिया गया. दलसिंहसराय केवटा में हुए एसिड अटैक की घटना पर डीएसपी कुंदन कुमार ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुल चार लोगों गिरफ्तार किया गया और अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. पुलिस फिलहाल मामले की पड़ताल में जुटी है वहीं दोनों पक्षों के बीच तनाव व्याप्त है.